Ranchi : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक आज मंगलवार शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होगी. इस बैठक में राज्यकर्मियों के लिए ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना’ के संशोधित प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इस योजना के तहत विधायक, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ कैसे मिलेगा, इसकी विस्तृत नियमावली प्रस्तुत की जाएगी.
पिछली कैबिनेट बैठक में राज्यकर्मियों के लिए 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का निर्णय लिया गया था, लेकिन उसमें कुछ त्रुटियां रह गई थीं. इन त्रुटियों को सुधारते हुए अब संशोधित प्रस्ताव लाया जा रहा है.
स्वास्थ्य बीमा योजना में सुधार
संशोधित योजना के तहत, राज्य के करीब डेढ़ लाख पेंशनरों और उनके परिजनों को प्रीमियम के आधार पर चिकित्सा सुविधा मिलेगी. इस बार, पेंशनरों को भी कर्मचारियों के बराबर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे उनकी चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी.
टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस से करार
झारखंड सरकार ने इस बीमा योजना के लिए टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के साथ करार किया है, जिसके तहत 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा खर्च कवर किया जाएगा. यदि इलाज का खर्च 5 लाख रुपये से अधिक होता है, तो राज्य आकस्मिकता निधि से 150 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा, जिसमें से 100 करोड़ रुपये उसी वित्तीय वर्ष में खर्च होंगे और 50 करोड़ रुपये बफर स्टॉक में रखे जाएंगे.
दो लाख लोग करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
अब तक स्वास्थ्य बीमा योजना में करीब 2 लाख राज्यकर्मियों और पेंशनरों ने निबंधन कराया है. इसके तहत कर्मचारियों को सालाना 6000 रुपये प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
Also Read: रांची के दबंग रिटायर्ड DSP जानकी राम का निधन
Also Read: ट्रंप के प्रेसिडेंट बनते ही WHO से बाहर हुआ अमेरिका, बाइडेन सरकार के 78 फैसले रद्द
Also Read: रांची में मिला 50 लाख का अवैध विदेश शराब… जानें कहां
Also Read: BCCL का क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Also Read: झारखंड के सभी जिलों में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाये : मंत्री चमरा लिंडा