Patna : दिल्ली के CM केजरीवाल के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में एक नया मामला दर्ज किया गया है. यह मामला अधिवक्ता बी के कत्याल द्वारा दायर किया गया है, जो कि 9 जनवरी को केजरीवाल द्वारा बिहार और यूपी के वोटर्स को “फर्जी” बताने वाली टिप्पणी को लेकर है. कत्याल का आरोप है कि केजरीवाल का यह बयान न केवल अपमानजनक है, बल्कि इससे लाखों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. अदालत ने इस मामले में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
यह केजरीवाल के खिलाफ दायर किए गए कुल 11 मामलों में से एक है, जिनमें से तीन मामलों में वह पहले ही माफी मांग चुके हैं.
क्या था केजरीवाल का बयान?
9 जनवरी को एक सार्वजनिक कार्यक्रम में केजरीवाल ने दावा किया था कि दिल्ली में पिछले 15 दिनों में 13,000 नए वोटर जोड़े गए हैं, जिनमें से अधिकांश यूपी और बिहार से हैं. उन्होंने इन वोटर्स को “फर्जी” बताते हुए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया.
अधिवक्ताओं ने की टिप्पणी की निंदा
इस बयान के बाद, अधिवक्ता संघ के महासचिव ऋषिकेश नारायण सिन्हा ने केजरीवाल के बयान की तीखी निंदा की. उन्होंने इसे “ओछी मानसिकता” का परिचायक बताते हुए कहा, “बिहार के लोग किसी से कम नहीं हैं. यदि केजरीवाल को बिहारी फर्जी लगते हैं, तो वे यहां आकर देख लें. बिहारी उन्हें करारा जवाब देंगे.”
Also Read : गरीबी और संघर्ष से आईएएस तक: संजीता महापात्रा की जीत की कहानी
Also Read : गुमला में एनकाउंटर के बाद मिले हाइटेक हथियार… जानें क्या
Also Read : इस बार खास होगी भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती… जानें क्यों
Also Read : झारखंड में भी होगा ग्लास ब्रिज का रोमांच, कहां-कहां… जानें
Also Read : RG Kar Case में संजय रॉय को उम्रकैद, 50 हजार जुर्माना