Gumla : गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार के कानों में किसी ने फूंक मारी कि झांगर गुट का मुखिया कुख्यात रामदेव उरांव बिशुनपुन थाना क्षेत्र के देवरागानी जंगलों में घूम रहा है। उसके साथ दस्ता के कुछ मेंबर्स भी हैं। उसके इरादे नेक नहीं लग रहे। मिली इंफॉर्मेशन को पुलिस कप्तान शंभू कुमार ने गंभीरता से लिया और तुरंत एक टीम गठित कर रेड के लिये भेज दिया। गठित टीम में गुमला पुलिस, सैट, आईआरबी-05 और एसएसबी-32 के जांबाजों को शामिल किया गया। बीते रविवार की शाम करीब पांच बजे फोर्स देवरागानी के इलाके में पहुंची। इसी बीच झांगर गुट के अपराधियों की नजर फोर्स पर पड़ी और उन लोगों ने जांबाजों को टारगेट कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फोर्स को भी गोलियां चलानी पड़ी। एनकाउंटर के दौरान दोनों ओर से लगातार फायरिंग होने लगी। फोर्स को भारी पड़ता देख अपराधी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। इसके बाद फोर्स ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च ऑपरेशन के दरम्यान जंगल से एक AK-47, एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, भारी मात्रा में AK-47/SLR रायफल की गोलियां, मोबाइल फोन, पिट्ठू बैग और रोजाना इस्तेमाल करने वाले सामान बरामद किये गये।
इधर, एनकाउंटर के बाद फोर्स ने इलाके को चारो तरफ से घर लिया। वहीं, पुलिस कप्तान शंभू कुमार की देखरेख में SSB कमांडेंट फोर्स के साथ भाग निकले अपराधियों को धर-पकड़ के लिये छापेमारी कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला ईनाम, जानें कितना
इसे भी पढ़ें : RG Kar Case में संजय रॉय को उम्रकैद, 50 हजार जुर्माना
इसे भी पढ़ें : सचिवालय कर्मी के घर पहुंची पुलिस और FSL की टीम… जानें क्यों
इसे भी पढ़ें : ‘डबल इंजन सरकार का एक इंजन अपराध और दूसरा भ्रष्टाचार में’, बोले तेजस्वी
इसे भी पढ़ें : पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन आज, ओम बिरला, हरिवंश…रखेंगे विचार
इसे भी पढ़ें : RU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बहाली, पांच विषयों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज