New Delhi : BJP के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के MP राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. शीर्ष अदालत ने 20 जनवरी 2025 को राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई करते हुए झारखंड की निचली अदालत की कार्यवाही पर रोक लगा दी है.
यह मामला उस समय का है जब राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले चाईबासा में अपने एक भाषण में अमित शाह को ‘हत्यारा’ कह दिया था. इस बयान के बाद BJP के कार्यकर्ता नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. झारखंड हाईकोर्ट ने निचली अदालत में चल रही कार्रवाई को चुनौती देने वाली राहुल गांधी की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया.
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई के बाद झारखंड सरकार और BJP के नेता नवीन झा को नोटिस जारी किया और उनसे जवाब मांगा. राहुल गांधी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया था कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को रद्द किया जाए, क्योंकि निचली अदालत में मामला चलने से उनकी संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. इस मामले में कोर्ट की अगली सुनवाई अब जल्द ही होगी.
Also read : RG Kar Case में उम्रकैद या फांसी? कोर्ट लाया गया दोषी
Also read : अमेरिका में आज से फिर ट्रंप सरकार, जानें ओथ सेरेमनी में क्या होगा खास
Also read : धरा गया, नहीं तो टपा लेता बिजली मीटर का पैनल
Also read : PNB में चोरों ने की सेंधमारी की कोशिश, जानें फिर क्या हुआ
Also read : RU में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बहाली, पांच विषयों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आज
Also read : मस्जिद के इमाम पर चाकू से हमला, लोगों का फूटा गुस्सा