Ranchi : झारखंड राज्य की मंईयां के लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली 2500 रुपए की राशि इस सप्ताह उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. CM मंईयां सम्मान योजना का पोर्टल फिर से सक्रिय हो चुका है और योजना की राशि आवेदन के अंतिम सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी.
सत्यापन की प्रक्रिया पूरी, लाभुकों को मिलेगा भुगतान
मंईयां योजना के अंतर्गत राशि ट्रांसफर करने से पहले, जिन आवेदन का सत्यापन पूरा हो चुका है, उन्हें इस माह राशि दी जाएगी. सत्यापन का कार्य जिला स्तर पर किया जा रहा है. वहीं, यदि किसी लाभुक ने सत्यापन के दौरान गलत जानकारी दी है और राशि लेने की बात सामने आई है, तो उन्हें अब भुगतान नहीं किया जाएगा.
58 लाख से अधिक आवेदन सत्यापित, 59 लाख तक पहुंचने की संभावना
राज्य में अब तक कुल 67,84,154 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 58,09,779 आवेदन सत्यापित हो चुके हैं. संभावना जताई जा रही है की संख्या 59 लाख से अधिक हो सकती है. समाज कल्याण विभाग ने जिलों को निर्देश दिया है कि वे जल्दी से जल्दी सत्यापन प्रक्रिया पूरी करें और रिपोर्ट विभाग को भेजें.
Also Read : सड़क हादसे में एक युवक की मौ’त, दूसरा घायल
Also Read : कौन हैं हिमानी मोर, जिसने चुराया गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा का दिल
Also Read : मौसम में बदलाव! जल्द मिल सकती है ठंड से राहत, जानें अपने जिलों का हाल
Also Read : बहन के तिलक में जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, गई जान
Also Read : Bigg Boss 18 Grand Finale : करणवीर बने विनर, बिग बॉस के लाडले को दी मात, मिला ईनाम
Also Read : प्लांट के पूर्व गार्ड ने दोस्तों संग मिल सुपरवाइजर को लगाया था ठिकाना, हुआ खुलासा
Also Read : Rashifal, 20 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल