Aara : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा-चांदी मार्ग पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की जान चली गई. घटना के समय युवक अपनी बहन के तिलक में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
क्या है पूरा मामला
मृतक युवक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय विष्णु शंकर के रूप में हुई है. विष्णु शंकर आरा शहर के एक कपड़े की दुकान में काम करता था. मृतक के मामा आदित्य राय ने बताया कि विष्णु शंकर अपनी बहन के तिलक में शामिल होने के लिए बाइक से काजीचक जा रहा था, तभी हादसा हुआ. हादसे के बाद ग्रामीणों ने फोन कर विष्णु के परिजनों को सूचित किया. उसे आरा सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचित करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
परिवार का बड़ा बेटा था विष्णु शंकर
विष्णु शंकर अपने परिवार में सबसे बड़ा था और उसके परिवार में मां मीना देवी, पत्नी प्रमिला देवी, और दो बच्चे प्रियांशु कुमार और शिवांशु कुमार हैं. जहां एक ओर परिवार में तिलक के दौरान खुशियों का माहौल था, वहीं अब घर में शोक का माहौल छा गया है. विष्णु की मौत की खबर मिलते ही परिजन नाच-गाने के बजाय शोक और आंसुओं में डूब गए.
Also Read: Bigg Boss 18 Grand Finale : करणवीर बने विनर, बिग बॉस के लाडले को दी मात, मिला ईनाम
Also Read: प्लांट के पूर्व गार्ड ने दोस्तों संग मिल सुपरवाइजर को लगाया था ठिकाना, हुआ खुलासा
Also Read: इस रेलवे स्टेशन के पास मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में सनसनी