Palamu : पलामू जिले के एक युवक की सऊदी अरब में मौत हो गई. युवक सद्दाम हुसैन मेदिनीनगर के मुस्लिम नगर का रहने वाला है. सद्दाम हुसैन की मौत 17 जनवरी को हुई थी. मिली जानकारी के अनुसार वह कंपनी में काम करने के बाद घर लौटा और सो गया. जहां सुबह उसका शव मिला. सद्दाम 23 जुलाई 2024 को मजदूरी के लिए सऊदी अरब गया था.
सद्दाम के दोस्तों ने परिजनों को उसके मौत की सूचना दी. अब सद्दाम की मौत के बाद परिजन शव को पलामू लाने की गुहार लगा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सद्दाम की डेड बॉडी सऊदी अरब में पड़ी है ,वापस मंगवा दीजिये साहब. सद्दाम के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद पूरे परिवार में गम का माहौल है और परिवार सदमे में है. सद्दाम की पत्नी का कहना है कि वह आखिरी बार अपने शौहर को देखना चाहती है. उसका शव घर लाया जाए.
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास सह श्रम मंत्री केएन त्रिपाठी सद्दाम के घर पहुंचे और परिजनों से बात की. पूर्व मंत्री ने श्रम विभाग के अधिकारियों से बात की और इस मामले में पहल करने की बात कही है. वहीं पूर्व मंत्री ने बताया कि पूरे मामले को लेकर श्रम विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई है. सद्दाम के शव को लाने का प्रयास किया जा रहा हैं.
इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के सदस्य भी सद्दाम के घर पहुंच गए. मोहर्रम कमेटी के सदस्य ने बताया कि शव लाने के लिए अधिकारियों से अनुरोध किया गया है.
Also Read : पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : अचानक कौए की मौ’त से ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read : वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल