Patna : बिहार की राजधानी से सटे बाढ़ के रहिमापुर और आसपास के गांवों में पिछले तीन दिनों से लगातार कौए की रहस्यमयी मौतों का सिलसिला जारी है. अब तक 40 से अधिक कौए की मौत हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है. इन मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों का कहना है कि कौए अचानक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगते हैं और कुछ ही घंटों में उनकी मौत हो जाती है. मृतकों की संख्या 40 से 50 तक पहुंच चुकी है. पटना जिले के पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अरुण कुमार ने इस पर पुष्टि करते हुए बताया कि, “बाढ़ में 25 कौए की मौत हुई है, जिन्हें सुरक्षित रख लिया गया है. इनके सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा, ताकि मौत के कारण का पता चल सके.”
डॉ. अरुण कुमार ने यह भी बताया कि दियारा इलाके के अचुआरा में किसानों ने फसलों को बचाने के लिए खेतों में रसायन का छिड़काव किया था, और संभवतः कौए झुंड में वहां गए होंगे, जिसके कारण उनकी मौत हुई हो सकती है. हालांकि, जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती, कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.
इसी बीच, ग्रामीणों को मृत कौए से दूर रहने की सलाह दी जा रही है, और बच्चों को इन मृत पक्षियों से संपर्क करने से रोका जा रहा है. इस मामले की पूरी जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा.
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read : वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read : प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी को उतारा था मौ’त के घाट
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल
Also Read : झारखंड के पारंपरिक परिधानों और लोक कला को बढ़ाने के लिये आगे आयी डॉ ख्याति मुञ्जल