Ranchi: राजधानी रांची समेत झारखंड के अधिकतर जिलों में आज 19 जनवरी को सुबह हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे के साथ ठंड का असर जारी रहा. इसके बाद आंशिक बादल छाने के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रिकॉर्ड किया गया. राज्य के कई स्थानों पर पारा बढ़ा और मौसम में ठंडक बनी हुई है.
आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों तक झारखंड में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा.
आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
- 19 जनवरी 2025: राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह हल्के से मध्यम कोहरे का असर रहेगा, बाद में आसमान साफ हो जाएगा. तापमान 10 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
- 20 जनवरी 2025: सोमवार को हल्के से मध्यम कोहरे या धुंध का असर कुछ स्थानों पर रहेगा, इसके बाद मौसम साफ रहेगा.
- 21 से 24 जनवरी 2025: इन दिनों में सुबह हल्के कोहरे और धुंध के साथ शुरूआत होगी, फिर आसमान में आंशिक बादल छाने की संभावना है.
झारखंड में यहां रहा सबसे कम तापमान
पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 5.2 डिग्री अधिक था. रांची का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक रहा, वहीं जमशेदपुर में भी अधिकतम तापमान सामान्य से 0.8 डिग्री अधिक 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. धनबाद और बोकारो का अधिकतम तापमान क्रमशः 26 डिग्री और 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक था. राज्य में सबसे कम तापमान गुमला में 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Also Read: वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read: वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read: JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल
Also Read: प्रताड़ना से तंग होकर पत्नी को उतारा था मौ’त के घाट
Also Read: सैफ अली खान पर हमले का संदेही गिरफ्तार, कहां से… जानें