Ranchi : रांची पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाईल छीनने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपितों के पास से 1 मोटरसाईकिल, 18 मोबाइल फोन, ₹13,200 नगद, 3 बैग, 3 चेक, पैन कार्ड, आईडी कार्ड समेत अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बरामद किए हैं.
गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान 16 छिनतई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है. गिरोह के सदस्य रांची शहर में सक्रिय थे और लोगों के मोबाइल फोन झपटकर फरार हो जाते थे.
राँची पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाईल छीनतई करने वाले गिरोह का उद्भेदन करते हुए 03 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 01 मोटरसाईकिल, 18 मोबाइल फोन, 13200/-नगद रुपये, छिनतई किया हुआ 03 बैग, 03 चेक, पैन कार्ड, आईडी कार्ड आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों ने 16… pic.twitter.com/apBefeHwOR
— Ranchi Police (@ranchipolice) January 18, 2025
रांची पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और सभी आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें.
Also Read : झारखंड में 37 घरों पर चलेगा बुलडोजर…जानें क्यों
Also Read : कोलकाता STF की रांची में रेड, बिहार का कुख्यात रमेश पटेल होटल से गिरफ्तार
Also Read : इन दो सांसदों को केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी… जानें क्या
Also Read : अब तक धधक रहा लॉस एंजिल्स.. UPDATES
Also Read : ममता सरकार का मकसद रे’पिस्ट को बचाना, बोले शहजादा पूनावाला
Also Read : ढोल-नगाड़ा बजते ही पूर्व मंत्री के फरार भाई ने किया सरेंडर
Also Read : सर्वे कर्मियों ने बड़ी संख्या में दिया इस्तीफा… जानें क्यों
Also Read : अब पतरातू डैम में सैलानी नहीं ले पाएंगे क्रूज का आनंद..जानें क्यूं