Johar Live Desk : केंद्र सरकार ने झारखंड के दो सांसदों को एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है. गोड्डा MP डॉ निशिकांत दुबे और लोहरदगा MP सुखदेव भगत को देवघर स्थित AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) के शासी निकाय का सदस्य नियुक्त किया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इस संबंध में एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया है.
गजट में कहा गया है कि AIIMS अधिनियम के तहत शासी निकाय के सदस्य का कार्यकाल पांच वर्षों का होगा. शासी निकाय की कार्यकारी समिति होगी, जो AIIMS के विकास और सुविधाओं पर नियमित बैठकें आयोजित करेगी और अपनी शक्तियों का प्रयोग करेगी. यह समिति AIIMS के प्रशासन और कार्यों से जुड़े अहम फैसले लेगी.
निशिकांत दुबे और सुखदेव भगत की नई भूमिका
गोड्डा MP डॉ निशिकांत दुबे, जो लगातार चौथी बार MP बने हैं, झारखंड के सबसे अमीर सांसदों में शामिल हैं. वहीं, लोहरदगा MP सुखदेव भगत ने 2024 के लोकसभा चुनाव में BJP के समीर उरांव को हराकर सीट जीती थी. उनकी कुल संपत्ति 2,46,88,449 रुपये है. दोनों MP सदन में अपनी आवाज़ के लिए मशहूर हैं और सक्रिय रूप से कई समितियों में हिस्सा लेते हैं, जिनमें सुखदेव भगत वन नेशन-वन इलेक्शन पर बनी जॉइंट पेरलियामेंट्री कमेटी (जेपीसी) के सदस्य भी हैं.
यह नियुक्ति झारखंड के दोनों सांसदों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और इस अवसर पर उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ALSO READ : ममता सरकार का मकसद रे’पिस्ट को बचाना, बोले शहजादा पूनावाला
ALSO READ : बैद्यनाथ धाम महोत्सव 6 मार्च से, जानें पूरा शेड्यूल
ALSO READ : ढोल-नगाड़ा बजते ही पूर्व मंत्री के फरार भाई ने किया सरेंडर
ALSO READ : पूर्व पार्षद पति ह’त्याकांड में दोषियों को सजा 22 को
ALSO READ : सर्वे कर्मियों ने बड़ी संख्या में दिया इस्तीफा… जानें क्यों