Kolkata : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि टीएमसी की प्राथमिकता बलात्कारी को बचाना है, न कि पीड़िता को न्याय देना.
संवेदनशील मामलों में विफल रही सरकार
पूनावाला ने मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस संवेदनशील मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में विफल रही है. उन्होंने कहा, “टीएमसी का रवैया स्पष्ट रूप से अपराधियों को संरक्षण देने जैसा है, जबकि पीड़िता और उसके परिवार को न्याय दिलाने की कोई गंभीर कोशिश नहीं की जा रही.”
दूसरे राज्य का मामला होता तो सख्त कार्रवाई होती
भाजपा नेता ने दावा किया कि यह मामला न केवल बलात्कार और हत्या का है, बल्कि इसके राजनीतिक और प्रशासनिक पहलू भी हैं, जो टीएमसी सरकार की विफलता को उजागर करते हैं. पूनावाला ने कहा, “अगर यह घटना किसी अन्य राज्य में होती, तो वहां की सरकार तुरंत प्रभाव से कठोर कदम उठाती, लेकिन पश्चिम बंगाल में यह सिर्फ एक और अपराधी को बचाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.”
बंगाल में महिलाओं के खिलाफ बढ़े अपराध
शहजादा पूनावाला ने आगे यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में लगातार महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि हो रही है और राज्य सरकार की नाकामी के कारण अपराधी खुलेआम बर्बरता फैला रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई इस जघन्य घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था, और यह मामले के राजनीतिक प्रभाव के कारण अब भी गर्मा-गर्म बहस का मुद्दा बना हुआ है. भाजपा और विपक्षी दलों ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है.
“TMC’s priority is to save the rapist, not serve justice”, claims BJP’s Shehzad Poonawalla on RG Kar rape case
Read @ANI Story | https://t.co/t1TA5Tfe0l
#ShehzadPoonawalla #RGKarrapecase #Kolkata pic.twitter.com/nbQhGqCAEn— ANI Digital (@ani_digital) January 18, 2025
Also Read: RG Kar Hospital Case में फैसला आज, फांसी की मांग