Deoghar : देवघर में बैद्यनाथ धाम महोत्सव का आयोजन आठ साल बाद फिर किया जा रहा है, जो जिला पर्यटन विभाग की पहल पर होगा. जिला स्तर से इस कार्यक्रम की स्वीकृति मिल चुकी है और अब इसकी तारीख भी घोषित कर दी गई है. महोत्सव का आयोजन मार्च के दूसरे सप्ताह में 6 से 8 मार्च तक होगा. मौके पर स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड सितारे भी अपनी प्रस्तुति देंगे.
बॉलीवुड के कलाकार भी करेंगे शिरकत
बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन के लिए 50 से 80 लाख रुपये का बजट तय किया गया है. इस महोत्सव में शास्त्रीय, झारखंडी, और लोक संगीत के कार्यक्रमों के साथ-साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध गानों की धुनें भी गूंजेंगी. आयोजन का मुख्य उद्देश्य झारखंड के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देना है, और इसके माध्यम से स्थानीय दर्शकों को राज्य के सांस्कृतिक और पर्यटन संसाधनों से परिचित कराया जाएगा. इसके तहत झारखंड के पर्यटन क्षेत्र से संबंधित कैट-आउट और प्रचार सामग्री भी लगाए जाने की योजना है.
ये है महोत्सव का पूरा शेड्यूल
बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम में किया जाएगा. यह कार्यक्रम हर दिन दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहले शिफ्ट में, जो दोपहर तीन बजे से छह बजे तक होगा, स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. दूसरे शिफ्ट में, शाम छह बजे से रात नौ बजे तक बॉलीवुड के बड़े कलाकारों की प्रस्तुति होगी, जो महोत्सव को और भी आकर्षक बनाएगी.
ऐसे होगा कलाकारों का चयन
इस आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों का चयन उनकी कला और हुनर के आधार पर किया जाएगा. विभागीय स्तर से बड़े कलाकारों के लिए टेंडर निकाले जाएंगे, जिसमें एजेंसियां कलाकारों के नाम और उनके रेट तय करेंगी. फिर चयन समिति द्वारा इन रेटों और कलाकारों को अप्रूव किया जाएगा और अंतिम रूप से कलाकारों का चयन किया जाएगा.
Also Read: अब पतरातू डैम में सैलानी नहीं ले पाएंगे क्रूज का आनंद..जानें क्यूं