Kolkata : आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की वारदात मामले में अदालत आज शनिवार को फैसला सुनाने वाली है. सीबीआई ने मामले में आरोपी संजय रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग की है और अदालत में यह दावा भी किया है कि रॉय ही इस अपराध का एकमात्र गुनाहगार है. यह मामला सियालदह की अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास की अदालत में सुनवाई के लिए है.
मृतका के परिजनों ने लगाए ये आरोप
वहीं, मृतका के परिजनों ने इस जांच को अधूरी और अपूर्ण बताया है. आरोप लगाया कि मामले में शामिल अन्य लोग अब भी खुलेआम घूम रहे हैं. उनका कहना है कि वे तब तक न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जब तक उनकी बेटी को पूरी तरह इंसाफ नहीं मिल जाता.
VIDEO | A Kolkata session court will give its verdict on RG Kar rape and murder case today. Here’s what a doctor from the hospital said.
“This is wrong because everyone knows that Sanjay Roy (the prime accused) was not the only criminal in the case. Even Abhaya’s parents said… pic.twitter.com/VWQCVsQkZB
— Press Trust of India (@PTI_News) January 18, 2025
मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद फैसला आज
मुकदमा शुरू होने के 57 दिन बाद आज इस पर फैसला आ रहा है, लेकिन अब भी कई सवाल हैं जिनके जवाब नहीं मिल पाए हैं. ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता मामले की जांच से संतुष्ट नहीं हैं और उनका आरोप है कि जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर ध्यान नहीं दिया गया.
क्या था मामला
9 अगस्त 2024 को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर की लाश पाई गई थी. शुरुआत में इसे आत्महत्या बताया गया था, लेकिन बाद में यह खुलासा हुआ कि डॉक्टर के साथ रेप कर हत्या की गई थी. इस मामले में संजय रॉय का नाम सामने आया, जो घटना के समय मेडिकल कॉलेज के परिसर में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और आरोप लगाया कि रॉय ने नशे की हालत में डॉक्टर का बलात्कार किया और फिर डर के कारण उसे मार डाला.
देश भर में डॉक्टरों ने किया था प्रदर्शन
मामला बढ़ने पर पूरे देश में डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस को मामले की जांच पूरी करने के लिए सात दिन की समय सीमा दी. इसके बाद मामला कोलकाता हाई कोर्ट और फिर सीबीआई को सौंपा गया. 19 अगस्त 2024 को सीबीआई ने संदीप घोष और अन्य आरोपियों से पूछताछ शुरू की.
डॉक्टरों ने भूख हड़ताल तक की थी
मामला बढ़ने के साथ ही पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए. जूनियर डॉक्टरों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज में धरना दिया और उनके प्रदर्शन के दौरान हमले भी हुए. पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया. कई दिन तक हड़ताल और विरोध प्रदर्शन जारी रहे. 3 अक्टूबर 2024 को डॉक्टर्स ने चिकित्सा सुरक्षा की मांग को लेकर भूख हड़ताल भी शुरू की.
फैसले पर टिकीं हैं देशभर की निगाहें
इस बीच, सीबीआई ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया और सियालदह अदालत में 4 नवंबर को आरोप तय किए. अब शनिवार को अदालत में इस मामले पर अंतिम फैसला आना है, जो देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
#WATCH | On Sealdah Court to announce the verdict of RG Kar rape-murder case today, Dr Rohan Krishnan, Chief Patron, FAIMA says, “We demand capital punishment for the accused who raped and murdered the doctor who was on duty at the Govt Hospital of West Bengal…We stand with the… pic.twitter.com/sIVvEZQYla
— ANI (@ANI) January 18, 2025
Also Read: पूर्व पार्षद पति ह’त्याकांड में दोषियों को सजा 22 को
Also Read: झारखंड के पारा शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की यह छूट
Also Read: झारखंड के कोयला कर्मियों के लिए बड़ी खबर, जानें PF पर कितना मिलेगा ब्याज