Mumbai : टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अमन जायसवाल का निधन हो गया है. वह महज 23 वर्ष के थे. मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में देर रात हुए एक सड़क हादसे में अमन की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के अनुसार, अमन अपनी बाइक से ऑडिशन देने जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद उन्हें बाला साहेब ठाकरे ट्रामा हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
STORY | TV actor Aman Jaiswal dies in road accident in Mumbai
READ: https://t.co/xdO6gZuHYl pic.twitter.com/PzQDiccFgC
— Press Trust of India (@PTI_News) January 17, 2025
बलिया के रहने वाले थे अमन, मॉडलिंग से की थी करियर की शुरुआत
अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के निवासी थे और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान 2023 में प्रसारित हुए टीवी शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ से मिली. इस शो में उन्होंने आकाश भारद्वाज का किरदार निभाया था.
टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर, फैंस मायूस
मुंबई पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस दुखद घटना ने अमन जायसवाल के फैंस और टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ा दी है. कई टीवी इंडस्ट्री के साथी कलाकारों और फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
View this post on Instagram
Also Read: झारखंड के पारा शिक्षकों को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने रद्द की यह छूट
Also Read: झारखंड के कोयला कर्मियों के लिए बड़ी खबर, जानें PF पर कितना मिलेगा ब्याज
Also Read: कल्पना सोरेन को मिली नई जिम्मेवारी, जानें क्या
Also Read:निकाय चुनाव के लिए बनाई जाएगी अलग-अलग कमिटियां : केशव महतो कमलेश
Also Read: आ’ग ने इस मंडी में मचाई भीषण तबाही, कई दुकानें खाक
Also Read: गाजा में युद्ध विराम को इजरायली कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानें कब होगा लागू