Donald Trump : 21 जनवरी को अमेरिका में एक ऐतिहासिक दिन होगा, जब डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. लेकिन इस बार उनका शपथ ग्रहण समारोह कुछ खास होगा, क्योंकि मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ठंडे मौसम के अलर्ट के कारण यह समारोह पहले की तुलना में एक अलग स्थान पर आयोजित किया जाएगा.
इससे पहले 1985 में हुआ ऐसा
यह 40 वर्षों में पहली बार होगा, जब अमेरिकी राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण समारोह खुले में नहीं, बल्कि यूएस कैपिटल के अंदर होगा. इससे पहले, 1985 में रोनाल्ड रीगन ने भीषण ठंड के कारण अपना उद्घाटन भाषण कैपिटल रोटुंडा में दिया था. ट्रंप के शपथ ग्रहण के दिन वाशिंगटन में तापमान माइनस 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे ठंडी हवाएं भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती हैं.
क्या कहा डोनाल्ड ट्रंप ने
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया पर इस बदलाव की जानकारी दी और कहा कि देशभर में चल रहे आर्कटिक तूफान को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जो लोग शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं, वे कैपिटल वन एरिना में स्क्रीन पर इसका लाइव प्रसारण देख सकते हैं. कैपिटल वन एरिना में 20,000 लोग बैठ सकते हैं और यह वाशिंगटन शहर के एक प्रमुख स्पोर्ट्स स्थल के रूप में जाना जाता है.
Also Read: प्रेमी का इलाज कराने आयी लड़की का RIMS में रे’प, SAP जवान अरेस्ट
Also Read: झाड़ियों से धराये तीन साइबर क्रिमिनल्स, उगले कई राज
Also Read: वर्दी में छिपे डकैत! जामताड़ा पुलिस की बड़ी कारवाई
Also Read: राजधानी के तीन इलाकों में निषेधाज्ञा, कब-कब… जानें
Also Read: 10 लाख के इनामी नक्सली के घर पहुंचे ASP और SDPO… जानें क्यों
Also Read: पुलिस की गिरफ्त से फिर निकल भागा था PLFI का सुल्तान, कैसे धराया… बता गये SSP