Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो शौच के लिए खेत गए थे और खेत में लगे बिजली के तार की चपेट में आ गए. यह मामला जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्द्रहट्ठी गांव की बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि खेत में नीलगाय से फसल बचाने के लिए अवैध रूप से बिजली के तार लगाए गए थे, जिसकी चपेट में आकर मनोज की मौत हो गई.
पोस्टमार्टम के बाद जब बॉडी को गांव पहुंचा, तो गुस्साए ग्रामीणों ने मुजफ्फरपुर-पटना हाईवे पर बॉडी रखकर जाम लगा दिया. ग्रामीणों ने आरोपित खेत मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की. जाम के कारण हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.
मौके पर कुढ़नी थाना पुलिस और प्रखंड अंचल अधिकारी पहुंचे. CO अनिल कुमार संतोषी ने आश्वासन दिया कि सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलवाया जाएगा और पुलिस ने खेत मालिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही.
एसआई अंजली कुमारी ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन के आश्वासन के बाद दो घंटे बाद जाम को खत्म कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Also read : कछुए की गति जैसा है परफॉर्मेंस, काम में तेजी लायें अधिकारी : सांसद
Also read : इमरान खान को 14 साल और पत्नी को 7 साल की सजा
Also read : तीन जिलों को छोड़ JMM ने भंग की सभी समितियां, संयोजक मंडली गठित… लिस्ट जारी
Also read : कोल्हान टाइगर चंपाई सोरेन अस्पताल में एडमिट