Ranchi : इस वर्ष झारखंड के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने यह काम शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण में 13.41 बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. इसमें ज्यादातर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ता हैं. रांची और धनबाद में पहले से ही स्मार्ट मीटर लगाने का काम चल रहा है. रांची में 3.50 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है, जिसमें 3 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. वहीं, धनबाद में एक लाख घरों में मीटर लगाना है, जिसमें 75 हजार घरों में मीटर लग चुके हैं. दूसरे चरण में रांची व धनबाद में भी 40-40 हजार अतिरिक्त उपभोक्ताओं के घरों में मीटर लगाये जायेंगे. केंद्र सरकार की RDSS (आरडीएसएस) स्कीम के तहत राज्य भर के सभी बिजली उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाये जाने हैं. बात दें कि राज्यभर में 46.48 लाख घरेलू उपभोक्ता हैं.
स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लाभ?
स्मार्ट प्रीपेड मीटर को एक्यूरेट रीडिंग के लिए जाना जाता है. उपभोक्ता जितनी बिजली खपत करना चाहते हैं, उसकी एक अनुमानित राशि पूर्व में ही री-चार्ज कराके जमा कर सकते हैं. वे JBVNL की वेबसाइट अथवा कंज्यूमर सेल्फ केयर ऐप में जाकर लाइव खपत, लोड आदि की जानकारी ले सकते हैं. यदि उपभोक्ता कहीं बाहर जा रहे हैं, तो वह वेबसाइट पर इसकी सूचना देकर अपनी बिजली आपूर्ति बंद करा सकते हैं अथवा मेन स्विच ऑफ करके जा सकते हैं.
Smart Meter लगाने की वजह:
JBVNL का अभी एंटीएंडसी लॉस करीब 25-30 प्रतिशत के आसपास है. इसे कम करने के लिए स्मार्ट मीटर लगाये जा रहे हैं. इस मीटर में एक डिवाइस लगा होता है, जिससे इसकी ऑनलाइन मॉनिटरिंग JBVNL मुख्यालय से की जाती है. मीटर की ऑनलाइन रीडिंग कर उपभोक्ता के व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर बिल की कॉपी भेज दी जा रही है. अब उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर को मीटर से जोड़ा जा रहा है. तब JBVNL को मीटर रीडर रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे बोर्ड का खर्च घटेगा और घाटा कम होगा.
झारखंड के किस जिले में कितने स्मार्ट मीटर लगेंगे?
- बोकारो में 106611
- चतरा में 16899
- देवघर में 87326
- धनबाद में 40393
- दुमका में 18152
- पूर्वी सिंहभूम में 195621
- गढ़वा में 89041
- गिरिडीह में 77114
- गोड्डा में 33546
- गुमला में 36899
- हजारीबाग में 93230
- जामताड़ा में 70177
- खूंटी में 15819
- कोडरमा में 48290
- लातेहार में 20561
- लोहरदगा में 14826
- पाकुड़ में 25759
- पलामू में 63558
- रामगढ़ में 72945
- रांची में 40457
- साहिबगंज में 56831
- सरायकेला में 58041
- सिमडेगा में 13336
- पश्चिमी सिंहभूम में 45874
- कुल – 13,41,306
Also Read : मौसम में दिख सकता है उतार-चढ़ाव, जानें आपने शहरों का हाल
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 17 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : 8000 करोड़ रुपये का निवेश, रोजगार के नए अवसर होंगे पैदा..
Also Read : रांची से कर्नाटक तक दो बहनों की पूरी कहानी बता गये SSP… देखें वीडियो
Also Read : ब’मबाजी के मास्टरमाइंड कारू यादव को कई स्पॉट पर ले गयी पुलिस