Johar live desk: झारखंड सरकार ने राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए कई कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत कोल्हान में कई कंपनियां उद्योग लगाने के लिए तैयार हैं, जिसमें लगभग 8000 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 5000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
वोल्टास रेल प्राइवेट लिमिटेड ने पूर्वी सिंहभूम में 205 एकड़ जमीन पर रेलवे के डिब्बे असेंबल करने की योजना बनाई है, जिसमें लगभग 3967 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे लगभग 2000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी फेब्रिकेशन, कास्टिंग कंपोनेंट, स्टील और एल्यूमीनियम के भी प्लांट लगाने की योजना बना रही है।
इसके अलावा, रामकृष्णा फोर्जिंग लिमिटेड ने सरायकेला-खरसावां में फेब्रिकेशन प्लांट लगाने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें लगभग 139.58 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इससे 200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
झारखंड सरकार की इंसेंटिव पॉलिसी निवेशकों को आकर्षित कर रही है, और राज्य सरकार ने विभिन्न कंपनियों को 98.49 करोड़ रुपये का इंसेंटिव दिया है। उद्योग विभाग के सचिव जितेंद्र सिंह ने बताया कि इंसेंटिव पॉलिसी के तहत कई सुविधाएं हैं, जो झारखंड में उद्योग लगाने के लिए पूंजीपतियों को रिझा रही हैं। हम उद्योग के लिए सुविधाएं बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
झारखंड इंडस्ट्रियल इंवेस्टमेंट एंड प्रमोशन पॉलिसी के तहत 27.08 करोड़ रुपये, कैप्टिव पावर प्लांट को 42.20 करोड़ रुपये, झारखंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज पॉलिसी के तहत 7.65 करोड़ रुपये, झारखंड टेक्सटाइल अपेरल एंड फूटवेयर पॉलिसी के तहत 16.33 करोड़ रुपये इंसेंटिव दिया गया है। यह इंसेंटिव उद्योगों को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर पैदा करने में मदद करेगा।
Read also: अलकायदा का संदेही आतंकी रांची से धराया