Dhanbad : स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और रांची से आए डॉक्टरों की टीम के साथ SNMMCH पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक भी की. डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री को अस्पताल में कमियां मिलीं. जिसके बाद उन्होंने अधीक्षक को फटकार भी लगाई.
सबसे पहले मंत्री ने इमरजेंसी परिसर स्थित महिला वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने मरीजों से जानकारी ली कि डॉक्टर आते हैं या नहीं. महिला वार्ड में बेड पर अच्छी क्वालिटी की चादर नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. बेड की स्थिति देख वे भड़क गए. मंत्री ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया. वे ओपीडी के ऑर्थो वार्ड में घुसे. यहां की दुर्दशा देख भड़क उठे. उन्होंने SNMMCH के अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया को बुलाया और उन्हें फटकार भी लगाई.
मंत्री इरफान अंसारी ने अधीक्षक से कहा कि ऐसी स्थिति में कौन आएगा. हम इतना खर्च करते हैं, और उसके बाद यह हाल है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार SNMMCH का निरीक्षण करने आया हूं. यह बहुत पुराना अस्पताल है. सभी लोग लगे हुए हैं, अस्पताल को थोड़ा ठीक करने की जरूरत है. थोड़ी सफाई की जरूरत है. हम इसे बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यहां मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन उन्हें तुरंत यहां से रेफर कर दिया जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए.
उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की अनदेखी अच्छी बात नहीं है. यहां यही हो रहा है. सभी डॉक्टर हमारे हैं और नाम प्राइवेट अस्पताल का हो रहा है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. निरीक्षण के दौरान हम व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. लेकिन हम यहां आए हैं, हम इस व्यवस्था को ठीक करेंगे.
उन्होंने कहा कि संथाल परगना के लोगों को जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात मिलेगी. खरमास 14 तारीख तक था. अब ऑपरेशन इरफान अंसारी शुरू हो गया है. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की लागत से बने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को चालू करने की समय सीमा तय कर दी गई है. डॉक्टरों की कमी को दूर कर और सभी कमियों को दूर कर छह माह के अंदर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा.
धनबाद में आउटसोर्सिंग में किसी भी तरह की हिंसक झड़प के बारे में उन्होंने कहा कि हम धनबाद में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में कोयला उत्खनन होता है. लेकिन हमें इसका टैक्स नहीं मिलता. धनबाद हमारा है, लेकिन केंद्र सरकार कोयले पर राज करती है. उनकी पुलिस और अधिकारियों ने धनबाद को लूट का अड्डा बना दिया है. जमीन हमारी है, कोयला हमारा है, लोग हमारे हैं और मैनपावर भाजपा का है. यह नहीं चलने दिया जाएगा.
Also Read: ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: Corona और HMPV के बाद अब लोगों को डरा रहा “मारबर्ग”
Also Read:हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक : मंत्री इरफान अंसारी
Also Read:मंईयां सम्मान का आवेदन अब होगा आसान, नया पोर्टल लॉन्च
Also Read:बिहार में न्याय का मंदिर खाली, जानें क्यों
Also Read: NEXT GEN HOSPITAL में तब्दील होगा RIMS, इस दिन सेवाएं रहेंगी बाधित
Also Read: केंद्रीय मंत्री आज 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड, जानें क्या है कार्यक्रम
Also Read: पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी कर रहा मंत्रालय