Ranchi : झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विद्युत आपूर्ति क्षेत्र रांची के महाप्रबंधक (तकनीकी) से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक मनमोहन कुमार से मुलाकात कर अवैध बहाली और श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस दौरान संघ ने महाप्रबंधक को एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा। इस पर महाप्रबंधक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि गुमला अधीक्षण अभियंता के माध्यम से पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
मालूम हो कि संघ का आरोप है कि गुमला और सिमडेगा डिवीजन में बिना नई सीट आवंटन के अवैध तरीके से मानव दिवस कर्मियों की बहाली की गई है। इस मामले में संघ ने कई गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि:- बिना नई सीट आवंटन के नए कर्मियों से काम लिया जा रहा है। जबकि पुराने कर्मियों की सैलरी काटकर उन्हें केवल 22 दिन का भुगतान किया जा रहा है।
- सिमडेगा के विभागीय पदाधिकारी राम नंदन राम ने अपने रिश्तेदार के नाम से एजेंट कोड आवंटित किया है। इससे सभी मानव दिवस कर्मियों की तनख्वाह काटी जा रही है। साथ ही उन्हें LIC पॉलिसी लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
- ऐसे कर्मचारी जिनके पास पहले से दक्षता और अनुभव है, उन्हें वर्तमान सीट के अभाव में काम से हटा दिया गया है। उनकी जगह नए कर्मियों को नियुक्त किया गया है।
- श्रम विभाग ने न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 में किए गए संशोधन के तहत कर्मचारियों को 30-31 दिन का भुगतान सुनिश्चित किया था। लेकिन उन्हें 22-23 दिन का भुगतान ही किया जा रहा है।
संघ ने महाप्रबंधक से इन समस्याओं का समाधान करने की अपील की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि इन मुद्दों का समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में अजय राय के साथ अनिकेत कुमार सिंह, प्रवीण टोप्पो, मुकेश साहू, अमित कुमार, आनंद कुमार आदि सदस्य भी मौजूद रहे।
Also Read: ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: Corona और HMPV के बाद अब लोगों को डरा रहा “मारबर्ग”
Also Read:हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक : मंत्री इरफान अंसारी
Also Read:मंईयां सम्मान का आवेदन अब होगा आसान, नया पोर्टल लॉन्च
Also Read:बिहार में न्याय का मंदिर खाली, जानें क्यों
Also Read:NEXT GEN HOSPITAL में तब्दील होगा RIMS, इस दिन सेवाएं रहेंगी बाधित