Jamtara (Rajiv Jha) : तीन दिवसीय 12वीं मां चंचला वार्षिक महोत्सव को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. यह यात्रा चंचला माता मंदिर से आरंभ होकर स्टेशन रोड, टावर चौक, सुभाष चौक होते हुए कोर्ट मोड़ स्थित हनुमान मंदिर से वापस मुख्य बाजार होते हुए चंचला मंदिर में पहुंचकर संपन्न हुआ. इस कलश शोभायात्रा में हजारों की तादाद में महिलाएं, युवतियां, बच्चियां शामिल हुई. भीड़ का आलम यह रहा कि शोभायात्रा का अगला सिरा हनुमान मंदिर से होकर वापस चंचला मंदिर पहुंच गया तो दूसरी तरफ कलश उठाने की लाइन भी काफी लंबी दिखाई दी.
शोभायात्रा में सबसे आगे बैंड की धुन पर NCC कैडेट के छात्र करतब दिखाते हुए चल रहे थे. उसके उपरांत आदिवासी भक्तों का समूह जो पारंपरिक परिधान में आदिवासी तौर तरीके से नृत्य करते हुए शोभायात्रा में शामिल हुए. इस दल के पीछे शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण महिला बैंड लोगों को खूब पसंद आया. महिला बैंड के बाद मां चंचला का भव्य सजा हुआ रथ शोभायात्रा में आगे बढ़ रहा था और उसके उपरांत समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में हजारों की तादाद में महिलाएं कलश लेकर चल रही थी. महोत्सव समिति के सैकड़ो वॉलिंटियर इस शोभायात्रा के नियंत्रण में लगे हुए थे. विभिन्न चौक चौराहों पर चेंबर ऑफ कॉमर्स, मारवाड़ी युवा मंच, महोत्सव समिति आदि के द्वारा भक्तों की सुविधा के लिए पेयजल और शरबत आदि की व्यवस्था की गई थी . शोभायात्रा के कारण कई घंटे तक शहर के मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह ठप रही. पुलिस के जवानों के अलावा महोत्सव समिति के कार्यकर्ता यातायात नियंत्रण में लगे दिखाई दिए.
मंदिर परिसर के अलावा शहर में आसपास के इलाकों को काफी भव्य ढंग से सजाया गया है जो शाम ढलने के बाद बहुत ही आकर्षक दिखाई देते हैं. तीन दिवसीय इस आयोजन में पूजा पाठ के अलावा भजन कीर्तन, बांग्ला पाला कीर्तन आदि का आयोजन किया जाएगा. शनिवार को कलश विसर्जन के साथ तीन दिवसीय मां चंचला महोत्सव संपन्न होगा.
Also Read : पूर्व MP मंगनी लाल मंडल करेंगे घर वापसी, इस दिन लेंगे शपथ