Giridih : गिरिडीह जिले में एक दर्दनाक घटना घटी है. यहां अज्ञात वाहन ने एक वैन को धक्का मारा जिससे वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले तीनों लोग आइसक्रीम बेचने वाले थे. घटना गिरिडीह-डुमरी पथ पर चैनपुर के पास की है. हादसे में मारे गए लोगों में निमियाघाट थाना इलाके के लक्ष्मणटुंडा निवासी 53 वर्षीय देवचंद साव, केंदुआडीह निवासी 16 वर्षीय थानू कुमार तथा रंगामाटी निवासी 38 वर्षीय घनश्याम साव शामिल हैं. तीनों शवों का पोस्टमार्टम गुरुवार को कराया गया है.
घटना को लेकर मधुबन थाना के चौकीदार इंद्रदेव महतो ने बताया कि बुधवार को मधुबन में मेला लगा था. इसी मेला में आइसक्रीम बेचने तीनों आए थे. आइसक्रीम बेचने के बाद तीनों एक वैन में सवार होकर घर जा रहे थे. जहां बुधवार की रात लगभग एक बजे अज्ञात वाहन ने आइसक्रीम बेचने वालों के वैन को धक्का मार दिया. इस दुर्घटना में वैन के परखच्चे उड़ गए और सवार लोगों की मौत हो गई.
घटना की जानकारी पर मधुबन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को थाना लाया गया फिर मृतकों की पहचान की गई. पहचान होने के बाद तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां तीनों का पोस्टमार्टम हुआ और बाद में शव परिजनों को सौंप दिया गया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. लोगों ने प्रशासन से इस मामले में धक्का मारने वाले वाहन और उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
Also Read: ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: Corona और HMPV के बाद अब लोगों को डरा रहा “मारबर्ग”
Also Read:हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक : मंत्री इरफान अंसारी
Also Read:मंईयां सम्मान का आवेदन अब होगा आसान, नया पोर्टल लॉन्च
Also Read:बिहार में न्याय का मंदिर खाली, जानें क्यों
Also Read:NEXT GEN HOSPITAL में तब्दील होगा RIMS, इस दिन सेवाएं रहेंगी बाधित
Also Read:केंद्रीय मंत्री आज 3 दिवसीय दौरे पर आ रहे झारखंड, जानें क्या है कार्यक्रम
Also Read:पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी और आपदा से निपटने की तैयारी कर रहा मंत्रालय