Johar Live Desk : इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी कुत्ता शिकारी तेंदुए को हराता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और लोग कुत्ते की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस वीडियो को X पर @askbhupi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, इसमें देखा जा सकता है कि एक तेंदुआ और पहाड़ी कुत्ते का आमना-सामना होता है. जब तेंदुआ कुत्ते पर हमला करता है, तब कुत्ता उसे अपनी ताकत से जवाब देता है. पूरी लड़ाई में कुत्ता तेंदुए को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता और उसे बुरी तरह से पटखनी देता है. इस पूरी घटना को देखकर लोग हैरान रह जाते हैं और कुत्ते की बहादुरी को सराहते हैं.
बाघ तेंदुआ का शिकारी पहाड़ी भोटिया कुत्ता, यह तो बांध कर रखा था वरना तेंदुए को फ़ाड़ कर रख देता। pic.twitter.com/RqimqnokxN
— bhUpi Panwar (@askbhupi) January 8, 2025
अब तक इस विडिओ को 733.2k व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं, जिसमें ज्यादातर लोग कह रहे हैं कि पहाड़ी कुत्तों का कुछ अलग ही अंदाज होता है. कई लोगों का कहना है कि पहाड़ी कुत्ते देखकर तो शेर भी अपनी राह बदल लें. इस कुत्ते की जमकर तारीफ हो रही है.
Also Read : 4 माह में करायें निगम चुनाव : हाइकोर्ट
Also Read : ISRO के SpaDeX ने पूरा किया डॉकिंग प्रॉसेस, चौथा देश बना भारत
Also Read : नगर निगम के अपर नगर आयुक्त फिलबियुस बारला का निधन
Also Read : इस दिन से शुरू होगा माघ गुप्त नवरात्र, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त
Also Read : पानी में तैरता ‘राम’ नाम का पत्थर बना आकर्षण, रघुनंदन के पड़े थे चरण!