Bengluru : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपने स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SpaDeX) में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. ISRO ने सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक क्षण की जानकारी दी और बताया कि भारत, ऐसा करने वाला दुनिया का चौथा देश बन गया है. इस सफलता के साथ भारत ने अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक में अपनी क्षमता को साबित किया.
SpaDeX Docking Update:
🌟Docking Success
Spacecraft docking successfully completed! A historic moment.
Let’s walk through the SpaDeX docking process:
Manoeuvre from 15m to 3m hold point completed. Docking initiated with precision, leading to successful spacecraft capture.…
— ISRO (@isro) January 16, 2025
डॉकिंग प्रक्रिया में मिली सफलता
12 जनवरी को ISRO ने डॉकिंग के ट्रायल के दौरान दो सैटेलाइट्स को तीन मीटर से भी कम दूरी तक लाकर सुरक्षित दूरी पर पुनः स्थापित करने में सफलता पाई थी. ISRO ने 30 दिसंबर 2024 को स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट लॉन्च किया था, जो इस मिशन का अहम हिस्सा था.
Dr. V. Narayanan, Secretary DOS, Chairman Space Commission and Chairman ISRO, congratulated the team ISRO.#SPADEX #ISRO pic.twitter.com/WlPL8GRzNu
— ISRO (@isro) January 16, 2025
श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ था मिशन
इस मिशन के तहत पीएसएलवी सी60 रॉकेट से दो छोटे सैटेलाइट्स SDX01 और SDX02 को श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया. ये सैटेलाइट्स 475 किलोमीटर की सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित किए गए थे.
SpaDeX मिशन का क्या है उद्देश्य
ISRO के अनुसार, SpaDeX मिशन का उद्देश्य अंतरिक्ष में डॉकिंग तकनीक का प्रदर्शन करना था. यह एक कॉस्ट-इफेक्टिव तकनीकी मिशन है, जो यह दिखाता है कि कैसे अंतरिक्ष यानों को बिना अतिरिक्त रॉकेट लॉन्च किए जोड़ा जा सकता है. यह तकनीक भविष्य में बड़े अंतरिक्ष अभियानों के लिए सहायक हो सकती है, जहां कई रॉकेट्स की जरूरत होती है.
PM मोदी ने दी बधाई
PM नरेंद्र मोदी ने ISRO की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष बिरादरी को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “उपग्रहों की अंतरिक्ष डॉकिंग के सफल प्रदर्शन के लिए ISRO के वैज्ञानिकों और संपूर्ण अंतरिक्ष बिरादरी को बधाई. यह भारत के लिए भविष्य में और भी बड़े अंतरिक्ष अभियानों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.”
Congratulations to our scientists at @isro and the entire space fraternity for the successful demonstration of space docking of satellites. It is a significant stepping stone for India’s ambitious space missions in the years to come.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2025
Also Read: पानी में तैरता ‘राम’ नाम का पत्थर बना आकर्षण, रघुनंदन के पड़े थे चरण!
Also Read: एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
Also Read: रांची समेत 4 जिलों में था आतंक, ईनामी हार्डकोर सुल्तान गिरफ्तार!