Bihar : बिहार के जमुई जिले में एक दर्दनाक घटना में बेलगाम ट्रक ने एक बाइक को कुचल दिया, जिसमें सवार भाई-बहन की मौत हो गई. यह घटना चकाई प्रखंड के बेसकीटांड़-कियाजोरी मुख्य मार्ग पर असहना गांव के पास हुई. बेकाबू ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना में बाइक सवार बहन, 13 वर्षीय रिशु (पिता देवी दास), की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 22 वर्षीय अभिषेक (पिता शंकर दास) इलाज के दौरान देवघर में दम तोड़ दिए. रिशु पिपराधार गांव की निवासी थी और चौफला में अपने नाना-नानी के साथ रहकर पढ़ाई करती थी.
स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल अभिषेक को चकाई रेफरल अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवघर के सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
घटना के बाद परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के समझाने पर वे सड़क से बॉडी को हटा पाए. पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश जारी है. चंद्रमंडीह थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने पुष्टि की कि ट्रक की चपेट में आने से किशोरी की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवक की देवघर में इलाज के दौरान मौत हो गई.
Also Read : पानी में तैरता ‘राम’ नाम का पत्थर बना आकर्षण, रघुनंदन के पड़े थे चरण!
Also Read : मछली के इस रूप को देखकर दंग रह गए लोग, देखें VIDEO
Also Read : बाइक सवार को म’रता छोड़ भाग गए दो दोस्त
Also Read : इस दिन से शुरू होगा माघ गुप्त नवरात्र, जानें कलश स्थापना का मुहूर्त