Johar Live Desk : प्रकृति के रहस्यों का कोई अंत नहीं होता, और सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियोज़ सामने आते हैं, जिन्हें देख कर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में ब्राजील की रहने वाली पाउला मोरेरा ने एक मछली का वीडियो शेयर किया, जिसमें मछली का दांत इंसानों के दांत जैसा दिखाई दे रहा हैं. अब यह वीडियो इंटरनेट पर खुब वायरल किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर @paulamoreiraor नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया, जिसमें पाउला मछली के इंसान जैसे दांतों को दिखा रही हैं. वीडियो के कैप्शन में पाउला ने पूछा, “क्या किसी को पता है कि यह किस प्रकार की मछली है?” यह मछली पाउला ने ब्राजील के पोर्टो वेल्हो समुद्र तट पर पाई थी.
View this post on Instagram
वीडियो के सामने आते ही लोग इस मछली के रहस्यमयी दांतों को लेकर अचरज में पड़ गए. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने मछली के दांतों पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने इसे ‘आर्कोसर्गस प्रोटीओसेफालस’ (Archosargus Proteocephalus) मछली बताया, जो वास्तव में एक तरह का समुद्री जीव है, जबकि दूसरे यूजर ने इसके दांतों की तुलना अपने दांतों से की और कहा, “इसके दांत तो मुझसे भी बेहतर हैं.” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अगर कोई इसके दांत नहीं लेता, तो मैं इसे अपनी सास के लिए ले जाऊंगा.”
वीडियो में दिख रहे दांत इतने सटीक और इंसान जैसे दिखते हैं कि देखने वाले को यकीन करना मुश्किल हो जाता है. बाजार में मिलने वाली सामान्य मछलियों के दांत इस तरह के नहीं होते, और यही कारण है कि इस मछली को लेकर लोगों में एक नई जिज्ञासा पैदा हो गई है. लोग अब यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि इस मछली का असली नाम क्या है और यह कितनी दुर्लभ है.
Also Read : बाइक सवार को म’रता छोड़ भाग गए दो दोस्त
Also Read : एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
Also Read : राज्य में बरकरार रहेंगे हल्के कोहरे और आंशिक बादल के साथ ठंड का असर
Also Read : Rashifal, 16 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read : झारखंड में युवा महोत्सव करायेगी सरकार : मंत्री सुदिव्य सोनू