Ranchi : झारखंड पुलिस ने देर रात बड़ी सफलता हासिल की, जब उन्होंने पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के हार्डकोर जोनल कमांडर कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान को गिरफ्तार किया. कृष्णा यादव पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह रांची, लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिलों में आतंक का पर्याय बना हुआ था. हालांकि, उसकी गिरफ्तारी की रांची पुलिस ने अब तक पुष्टि नहीं की है.
सर्विलांस से मिली थी जानकारी
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची पुलिस ने कृष्णा यादव और उसकी पत्नी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा था. शाम को कृष्णा ने फोन किया और बताया कि वह अपने परिवार से मिलने कुडू आ रहा है. सर्विलांस के माध्यम से पुलिस को उसकी योजना का पता चला और पुलिस ने रात होते ही उसे कुडू में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कृष्णा के पास से एक कार्बाइन बरामद करने की भी खबर दी है.
परिजनों का दावा, सरेंडर करने जा रहा था कृष्णा
कृष्णा यादव की भाभी पूजा देवी ने मीडिया को बताया कि कृष्णा लोहरदगा कोर्ट में सरेंडर करने वाला था. इसी कारण वह कुडू आया था. हालांकि, पुलिस की तीन गाड़ियों में आई टीम ने कृष्णा को मारपीट कर गिरफ्तार किया और परिजनों ने पुलिस द्वारा एनकाउंटर किए जाने की आशंका भी जताई है.
मर्डर, रंगदारी, लेवी वसूलने में था माहिर
कृष्णा यादव पर हत्या, रंगदारी, लेवी वसूली सहित कई गंभीर अपराधों के आरोप हैं. वह पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था. लगभग छह साल पहले, कृष्णा गिरफ्तार हुआ था, लेकिन वह बालूमाथ थाने की हाजत से भाग निकला था. उसके खिलाफ रांची, लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिलों में कई केस दर्ज हैं. चार साल पहले उसने लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में सुदेश्वर साहू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि उसकी पत्नी और चचेरा भाई को भी घायल कर दिया था.
Also Read: बाइक सवार को म’रता छोड़ भाग गए दो दोस्त
Also Read: एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: Rashifal, 16 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल