Aurangabad : औरंगाबाद जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसा बुधवार रात हुआ, जब एक तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़ी बोलेरो से टकरा गई. मृतक की पहचान सुशील कुमार (22 वर्ष) बताई जा रही है, हादसे के समय मृतक के दो दोस्त भी मोजूद थे. परंतु वह मौके से फरार हो गए. यह पुरा घटना नवीनगर प्रखंड स्थित शंकरपुर गांव के समीप हुआ था.
सुशील कुमार, जो झारखंड के हरिहरगंज से लौट रहा था, इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना सुशील के परिजनों को दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को सदर अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को घटना की सूचना जैसे ही मिली, वह घटना स्थल पर पहुंच कर बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने फरार दो युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
Also Read : राज्य में बरकरार रहेंगे हल्के कोहरे और आंशिक बादल के साथ ठंड का असर
Also Read : एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
Also Read : ग्रीन जोन में शेयर बाजार की शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
Also Read : Rashifal, 16 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read : झारखंड में युवा महोत्सव करायेगी सरकार : मंत्री सुदिव्य सोनू