Mumbai : कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार 16 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार ने ग्रीन जोन के साथ शुरुआत की. बीएसई पर सेंसेक्स 412 अंकों की उछाल के साथ 77,136.18 पर खुला, जबकि एनएसई पर निफ्टी 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 23,377.25 पर ओपन हुआ.
आज के कारोबारी सत्र में प्रमुख कंपनियों जैसे एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ट्रांसरेल लाइटिंग, ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, और ग्लैंड फार्मा के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी.
कल हल्की तेजी के साथ बंद हुआ था शेयर बाजार
बुधवार को शेयर बाजार हल्की तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 224 अंकों की बढ़त के साथ 76,724.08 पर और एनएसई पर निफ्टी 0.21 फीसदी बढ़कर 23,224.70 पर बंद हुआ. हालांकि, धीमी आय की चिंताओं ने ब्लू-चिप कंपनियों के शेयरों पर दबाव डाला. निफ्टी के टॉप गेनर्स में ट्रेंट, पावर ग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर शामिल थे, जबकि एक्सिस बैंक, एमएंडएम, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस टॉप लूजर रहे. सेक्टोरल स्तर पर ऑटो, मीडिया और फार्मा में मामूली गिरावट आई, जबकि आईटी, रियल्टी और पावर क्षेत्रों में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा, पीएसयू बैंक की बिकवाली और बांड निवेश में वृद्धि के कारण रुपये में सुधार हुआ.
Also Read: राज्य में बरकरार रहेंगे हल्के कोहरे और आंशिक बादल के साथ ठंड का असर
Also Read: Hindenburg Research हो रही बंद, नेट एंडरसन ने किया बड़ा ऐलान
Also Read: झारखंड में युवा महोत्सव करायेगी सरकार : मंत्री सुदिव्य सोनू
Also Read: हमारा क्षेत्र आपसी प्रेम और सौहार्द्र का प्रतीक : मंत्री इरफान अंसारी