Pakur (मिठू यादव) : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक बुधवार को पाकुड़ कलेक्ट्रेट में राजमहल लोक सभा क्षेत्र के झामुमो पार्टी के सांसद विजय हांसदा की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में जिले में चल रही सभी योजनाओं की समीक्षा की गई. इस बैठक के दौरान सांसद विजय ने सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन विभागों का परफॉर्मेंस कछुए की गति में चल रहा है वह अपने काम को इमानदारी से करते हुए उसमें तेजी लाएं. इसके साथ ही पाकुड़ को वह प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का काम करें.
सांसद ने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लोग हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग करें ताकि वह सुरक्षित सफर कर सके. वहीं मौके पर लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र से उपस्थित हेमलाल मुर्मू ने कहा कि आए दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है, इसपर अंकुश लगाना जरूरी है. साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं को भी दुरुस्त करने की जरूरत है.
मौके पर परिवहन विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रथ और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन रथ को भी फ्लैग दिखा कर रवाना किया गया. इस कार्यक्रम में विधायक स्टीफन मरांडी, डीसी मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, डीसीसी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा