Johar Live Desk : महिला फ्रीडाइवर एम्बर बर्क ने हाल ही में एक नया गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जब उन्होंने एक ही सांस में 370 फीट (2 इंच) तक पानी के नीचे चलते हुए सबसे लंबी दूरी तय की. एम्बर ने यह रिकॉर्ड अपने पुराने व्यक्तिगत रिकॉर्ड 334 फीट और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड 357 फीट को पार करके स्थापित किया है.
ऑस्ट्रेलिया की 35 वर्षीय एम्बर बर्क ने 10 साल से अधिक समय तक फ्रीडाइविंग की ट्रेनिंग ली है. उन्होंने अपनी इस अद्भुत उपलब्धि को हासिल करने के लिए कई हफ्तों तक पूल में अभ्यास किया. एम्बर ने अपने इस प्रयास को न केवल व्यक्तिगत संतोष और उपलब्धि के रूप में देखा, बल्कि उन्होंने इसके जरिए ऑस्ट्रेलियन मरीन कंजरवेशन सोसाइटी के लिए धन भी जुटाने का लक्ष्य रखा.
“मैंने यह रिकॉर्ड तोड़ने का सपना हमेशा से देखा था. यह मेरे लिए एक बड़ी उपलब्धि है, और साथ ही मैंने इसके जरिए समुद्री जीवन के संरक्षण के लिए भी योगदान दिया,” एम्बर ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से कहा.
उनकी विशेष तैराकी तकनीक में वह अपनी कमर से झुकी हुई स्थिति में थीं, जिससे उनका शरीर 90 डिग्री के कोण पर था. इस स्थिति में उनके पैर पूल के तल पर टिके हुए थे, और वह इस तरह से आगे बढ़ते हुए अपनी दूरी तय कर रही थीं. अब तक एम्बर बर्क के नाम पर 17 ऑस्ट्रेलियन फ्रीडाइविंग रिकॉर्ड्स और एक इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर द डेवेलपमेंट ऑफ एपनिया (AIDA) वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. यह अद्भुत रिकॉर्ड एम्बर की मेहनत और समर्पण का परिणाम है और यह हमें यह सिखाता है कि अगर कोई ठान ले तो मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य को भी प्राप्त किया जा सकता है.
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा