Mumbai : PM नरेंद्र मोदी ने आज 15 जनवरी को इंडियन नेवी को त्रिदेव की ताकत समर्पित की. PM मोदी ने मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड से तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया.
मौके पर PM मोदी ने कहा, “15 जनवरी के दिन को सेना दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले प्रत्येक जांबाज को मैं नमन करता हूं. मां भारती की रक्षा में जुटे हर वीर-वीरांगना को मैं बधाई देता हूं.”
समुद्री विरासत के लिए बड़ा दिन
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज भारत की समुद्री विरासत, नौसेना के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने भारतीय नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी पावन धरती पर 21वीं सदी की नौसेना को सशक्त करने की तरफ हम एक बहुत बड़ा कदम उठा रहे हैं.”
एक्स पर पोस्ट शेयर कर साझा किया विचार
PM मोदी ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, “15 जनवरी हमारी नौसेना क्षमताओं के लिहाज से विशेष दिन होने जा रहा है. तीन अग्रिम पंक्ति नौसैनिक युद्धपोतों के शामिल होने से रक्षा क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने की हमारी कोशिशों को मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता की दिशा में हमारी कोशिशों को बढ़ावा मिलेगा.”
The commissioning of three frontline naval combatants underscores India’s unwavering commitment to building a robust and self-reliant defence sector. Watch LIVE from Mumbai. https://t.co/d1fy14qcrT
— Narendra Modi (@narendramodi) January 15, 2025
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: दिल्ली चुनाव से पहले फंसे केजरीवाल! ED को गृह मंत्रालय ने दी मुकदमा चलाने की मंजूरी
Also Read: लापता दो बहनों का मिला क्लू, ताबड़तोड़ रेड कर रही पुलिस… जानिये कहां
Also Read: बदल गया दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय का पता…
Also Read: BPSC परीक्षा मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में आज फिर टल गई