Patna : बिहार हाईकोर्ट में 70वीं BPSC परीक्षा में कथित धांधली के मामले में सुनवाई आज 15 जनवरी को फिर टल गई. अब इस मामले की सुनवाई कल यानी 16 जनवरी को होगी. इससे पहले 14 जनवरी को भी सुनवाई टल गई थी.
याचिका पर जस्टिस एएस चंदेल की एकलपीठ सुनवाई करेंगे, जिसमें पप्पू कुमार और अन्य ने बिहार की 70वीं सिविल प्रारंभिक परीक्षा में धांधली की जांच और परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग की है.
क्या है याचिका में
इस याचिका को वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत दायर किया है, जिसमें परीक्षा को रद्द करने, दुबारा परीक्षा कराने और रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाने की मांग की गई है. याचिका में यह भी अनुरोध किया गया है कि जब तक री-एग्जाम न हो जाए, तब तक रिजल्ट की घोषणा न की जाए.
लगातार दूसरे दिन टली सुनवाई
यह विवाद बीते कुछ दिनों से बढ़ रहा है. इस मामले में पटना हाई कोर्ट में 14 जनवरी को सुनवाई होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे टाल दिया गया. अब याचिका पर सुनवाई कल होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा था
इससे पहले, 7 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर याचिका दायर की गई थी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को पटना हाई कोर्ट जाने की सलाह दी थी और कहा था कि पहले हाई कोर्ट का रुख करें, बाद में सुप्रीम कोर्ट का.
Also Read: महाकुंभ के आधे रास्ते से ही अचानक लौटना पड़ा, जानें क्यों
Also Read: CM नीतीश ने विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन
Also Read: इस मंदिर का जल्द बदलेगा रूप-रंग, सालों का इंतजार होगा खत्म
Also Read: 68 हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा… वजह हैरान करने वाली
Also Read: झारखंड में जल्द बनेंगे 4 हाई स्पीड कॉरीडोर, CM हेमंत ने दी मंजूरी
Also Read: झारखंड में जू सफारी की सौगात, 4 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में होगी शुरुआत