Bihar : सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का उद्घाटन किया. अतिथिशाला में 24 कमरे, 3 सुट, मीटिंग हॉल, वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधायें उपलब्ध कराई गयी हैं. यह कदम विधानसभा में आने वाले मेहमानों और विधायकों के लिए बेहतर सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से उठाया गया है.
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar के कर-कमलों द्वारा बिहार विधान सभा अतिथिशाला का उद्घाटन ।#BcdBihar@samrat4bjp@VijayKrSinhaBih@nkishoreyadav@VijayKChy@jayantrkushwaha@kumravi_ias@BcdBihar https://t.co/z2sNP9OBka
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) January 15, 2025
सीएम नीतीश ने उद्घाटन के पश्चात् अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम ने कहा कि यह बहुत अच्छा बना है. यहां आनेवाले मेहमान को ठहरने में काफी सहूलियत होगी. मेहमानों के लिए यहां सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.
माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar ने बिहार विधानसभा के अतिथिशाला का किया उद्घाटन। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने अतिथिशाला के विभिन्न हिस्सों का जायजा लिया। pic.twitter.com/fUc9tOZiWh
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) January 15, 2025
इस अवसर पर बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उप सीएम सम्राट चौधरी, उप सीएम विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, अन्य जनप्रतिनिधिगण, सीएम के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, सीएम के सचिव अनुपम कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Also Read : इस मंदिर का जल्द बदलेगा रूप-रंग, सालों का इंतजार होगा खत्म
Also Read : 68 हजार शिक्षकों की नौकरी पर खतरा… वजह हैरान करने वाली
Also Read : झारखंड में जल्द बनेंगे 4 हाई स्पीड कॉरीडोर, CM हेमंत ने दी मंजूरी
Also Read : अचानक चीखने-चिल्लाने लगे बस में सफर कर रहे यात्री… जानिये क्यों
Also Read : सड़क पर बॉडी दफनाने से इलाके में दहशत
Also Read : रामचंद्र चंद्रवंशी अब नहीं लड़ेंगे चुनाव.. जानें क्यूं
Also Read : संक्रांति मेला देख लौट रहे 2 युवकों के साथ हो गया बड़ा हादसा