Ranchi : झारखंड में 4 हाई स्पीड कॉरीडोर बनने जा रहा है. इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है. चार हाई स्पीड कॉरीडोर की कुल लंबाई 1060 किलोमीटर होगी, जिसे बनाने में कुल 31379 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इस निर्माण से झारखंड की चारों दिशाओं के महत्वपूर्ण स्थानों, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थलों, जिलों और शहरों के बीच आवागमन तेज हो जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने राज्य में चार हाई स्पीड कॉरिडोर के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा दिया है. चारों कॉरिडोर के अलाइनमेंट को अंतिम रूप दे दिया गया है. इसके आगे कॉरिडोर को आकार देने के लिए अगल-अलग हिस्सों में डीपीआर बनाने के बाद तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. कई भागों का डीपीआर बनाया जा रहा है. CM हेमंत के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने अभियंताओं को हाईस्पीड कॉरिडोर की परिकल्पना को धरातल पर उतारने की जिम्मेदारी भी सौंप दी है.
बात दें कि टूरिस्ट और धार्मिक कॉरिडोर को छोड़ कर बाकी के चारों कॉरिडोर की कुल लंबाई 1060 किलोमीटर है. और इन्हें बनाने में 31379 करोड़ से अधिक की लागत का आकलन किया गया है. बजट की उपलब्धता के आधार पर कॉरिडोर को चरणबद्ध तरीके से आकार दिया जाएगा. कॉरिडोर की लंबाई-दूरी की बात करें तो पहला झारखंड ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर की लंबाई 335 किमी, दूसरा झारखंड ईस्टर्न कॉरिडोर की लंबाई 332 किमी, तीसरा झारखंड नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर की लंबाई 286.4 किमी, चौथा झारखंड सेंट्रल कॉरिडोर की लंबाई 107.13 किमी है.
पथ निर्माण विभआग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विजन के तहत राज्य की सभी दिशाओं, प्रमुख धार्मिक स्थलों, जिला मुख्यालयों, शहर और गांवों के बीच आवागमन को गति देने के उद्देश्य से हाईस्पीड कॉरिडोर की परिकल्पना को धरातल पर उतारा जा रहा है. कई हिस्सों को तकनीकी स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है.
रूट मुरीसेमर- चतरा- बरही- बेंगाबाद- सारठ होते हुए दुमका.
रूट झुमरी तिलैया-अंतकीडीह होते – बिष्णुगढ़-गोला-मुरी-चाईबासा.
रूट साहिबगंज-बरहेट-अमरापारा होते दुमका-जामताड़ा-निरसा-चास-धनबाद.
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट से संबंधित अलाइमेंट को मंजूरी दे दी गई है. डीपीआर बनाया जा रहा है. कॉरिडोर का पहला हिस्सा कोडरमा में झमुरी तिलैया वाया अंतकीडीह है. यह 8 हिस्सों को जोड़ आकार लेगा. 3 हिस्से का डीपीआर बन रहा है. दो हिस्सों को डीपीआर बनने के बाद तकनीकी स्वीकृति दी गई है. तीन भाग का अलाइमेंट फाइनल कर दिया गया है. रूट रांची -ठाकुरगांव- बुढ़मू-टंडवा-सिमरिया होते हुए बगरा मोड़ है. तकनीकी सर्वे शुरू होगी और इसमें 42 किमी ग्रीन फील्ड सड़क होगी.
Also Read: PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read: दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका
Also Read: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल गिरफ्तार! जानें क्या है पूरा मामला
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा