Samastipur : समस्तीपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां स्ट्रीट डॉग के झुंड ने 10 साल की बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला. यह घटना विभूतिपुर प्रखंड के भरपुरा पटपारा के वार्ड 14 के चोचाही गांव की है. घायल बच्ची की पहचान मनोज यादव की बेटी रेशम कुमारी के रूप में हुई है.
परिवार के अनुसार, मंगलवार शाम बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी, तभी स्ट्रीट डॉग के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. बच्ची की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक वे पहुंचे, तब तक कुत्तों ने बच्ची को कई जगहों पर गंभीर रूप से घायल कर दिया था, जिससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब स्ट्रीट डॉग ने हमला किया हो. इससे पहले भी कुत्तों ने इलाके में कई बकरी के बच्चों को मार डाला था, लेकिन ग्रामीणों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया. हालांकि, इस दुखद घटना के बाद गांव में भय का माहौल हैं.
शोकग्रस्त परिवार ने मंगलवार शाम को बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया, जबकि गांव के लोग समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं. अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है और स्थिति ने क्षेत्र में आवारा जानवरों की बढ़ती समस्या के बारे में चिंता जताई है.
Also Read : PM मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे तीन INS युद्धपोत, नौसेना की बढ़ेगी ताकत
Also Read : झारखंड में जू सफारी की सौगात, 4 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में होगी शुरुआत
Also Read : दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर : रेलवे ने नहीं दी जमीन, निर्माण कार्य रुका