Ranchi : झारखंड में अगले 24 घंटे भारी हैं. राज्य के 9 जिलों के मौसम में बदलाव होने वाला है. तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरावट संभव है. इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने अपने पूर्वानुमान जारी किया है. मौमस में बदलाव को लेकर सतर्कता बरतने को कहा गया है.
मौसम विज्ञान केंद्र रांची के पूर्वानुमान के अनुसार, 24 घंटे बाद 16, 17, 18 और 19 जनवरी तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 15 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आंशिक बादल छाए रहेंगे. यह स्थिति 19 जनवरी तक बनी रहेगी.
इन जिलों में गिरेगा तापमान, अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य के उत्तर दक्षिणी हिस्से पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां के साथ साथ पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है. इस कारण इन जिलों के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. यही नहीं, हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा और इसके बाद आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है.
पिछले 24 घंटों कैसा रहा मौसम
वहीं पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का दर्ज किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस लातेहार जिला अंतर्गत नेतरहाट का रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची का अधिकतम 21.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 12.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
Also Read: Rashifal, 15 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा
Also Read: रांची से कुंभ के लिए 10 ट्रेनों का होगा परिचालन, कब से… जानिये