Jamtara : जामताड़ा कॉलेज के मुख्य गेट पर जड़ा ताला मंगलवार को प्राचार्य की उपस्थिति में तोड़ दिया गया। सनद रहे कि करीब 46 दिनों से कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का हड़ताल चल रहा है और अपनी मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने न सिर्फ कार्य स्थगित किए थे बल्कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया था। ताला टूटने के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेज में कामकाज बुधवार से कैंपस में ही निष्पादन किये जाएंगे।
बता दें कि मंगलवार को सिद्धू कान्हू मुर्मू यूनिवर्सिटी के कुलपति के आदेश पर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कौशल गठित टीम के साथ धरने पर बैठे कर्मचारियों से बात करने पहुंचे। कर्मचारियों का एक ही कहना था कि यूनिवर्सिटी में जब भी इस तरह का आंदोलन हुआ है तत्कालीन प्रशासन ताला तोड़कर अंदर गए हैं, तो आप भी ताला तोड़कर ही कॉलेज में प्रवेश करें, अन्यथा हम लोग ताला नहीं खोलेंगे।
उसी दौरान प्रभारी प्राचार्य ने कॉलेज के मुख्य गेट पर लगा ताला तोड़ा और अंदर घुस गये। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वविद्यालय से आदेश आया है कि 15 जनवरी को कॉलेज में कामों को सुचारू रूप से शुरु करें, इसीलिए आज हम अपने टीम के साथ कॉलेज के मुख्य गेट पर लगे ताला को तोड़कर सभी कर्मचारियों से बातचीत करने पहुंचे हैं। इसकी रिपोर्ट आज ही विश्वविद्यालय को दे दी जाएगी और कल से पठन-पाठन प्रारंभ की जाएगी।
वहीं कर्मचारी संघ के सचिव तपस कुमार चौबे ने बताया कि हम सबों का मांग बिल्कुल जायज है। यह मांग 2016 में ही पूरी हो जानी चाहिए थी, लेकिन 2024 बीत चुका है, पर अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं की गई है। हम अपना हक मांग रहे हैं, जो विश्वविद्यालय प्रशासन हमें नहीं दे रही है, इसलिए जब तक संघ का निर्णय नहीं आ जाता है तब तक हमारा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।
Read also: 1 लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, Police पर किया था फायरिंग