Ramgarh : रंगदारी के लिये कोयला कारोबारी अनिल कुमार केशरी पर जानलेवा हमला करने के मामले में एक संदेही गुनहगार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम विक्रम कुमार शर्मा उर्फ नेपाली उर्फ टुटुल बताया गया। करीब 25 साल का नेपाली मांडु थाना क्षेत्र के कुज्जु इलाके का रहने वाला है। उसक पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन जब्त किया है। नेपाली पर कोयला कारोबारी अनिल कुमार केशरी की रेकी करने और शूटरों को उसका ऑफिस दिखाने का इल्जाम है। इस बात का खुलासा आज रामगढ़ के पुलिस कप्तान अजय कुमार ने किया।
SP अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि बीते पांच जनवरी को कुज्जू ट्रांसपोर्ट नगर में कुख्यात राहुल दुबे ने कोयला कारोबारी अनिल कुमार केशरी पर फायरिंग करवाई थी। फायरिंग का मकसद इलाके में दहशत फैलाना और कारोबारियों को डरा-हड़का कर रंगदारी वसूलना था। इस दुस्साहसिक वारदात के बाद रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद और मांडू के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा की देखरेख में टीम गठित की गयी। गठित टीम ने छापेमारी कर आज नेपाली को धर दबोचा। गिरफ्तार नेपाली के खिलाफ पहले से मांडू थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है।
उसे दबोचने में रामगढ़ SDPO परमेश्वर प्रसाद, मांडू के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा के अलावा कुज्जू ओपी प्रभारी मो नौशाद, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार, मांडू प्राभारी राम प्रवेश पासवान, डीसीबी शाखा प्रभारी दिगंबर पांडेय, एएसआई आशिष कुमार गौतम और मनिष कुमार सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : महिला अगर अपनी मर्जी से अलग हो, तब भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार
Also Read : मकर संक्रांति पर गंगा नदी में नावों के परिचालन पर रोक, आदेश जारी
Also Read : ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन पड़ेगा महंगा : अब AI से कटेगा ऑटोमेटिक चालान
Also Read : कांग्रेस का बड़ा वादा… दिल्ली में युवाओं को देंगे साढ़े 8 हजार महीना
Also Read : महिलाओं की मदद के लिए 24 घंटे रहूंगा तत्पर : MLA मोनिरुल इस्लाम
Also Read : बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौ’त
Also Read : ‘₹100-1000.. अपनी इच्छा से दें चंदा’, चुनाव लड़ने के लिए CM आतिशी ने जनता से मांगी मदद