Giridih (Goswami) : गिरिडीह जिले के भेलवाघाटी प्रखंड के गुनियाथर पंचायत के मुखिया पति सफदर अली अहमद के घर पर नक्सल पर्चा छोड़ने और उसे फोन पर धमकी देने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो नक्सल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरिडीह पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.
12 दिसंबर 2024 को मुखिया के पति के घर पर नक्सल पर्चा छोड़ा गया था और अगले दिन फोन पर धमकी देते हुए लेवी की मांग की गई थी. इस पर मुखिया पति ने शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने तत्परता से FIR दर्ज की. पुलिस कप्तान के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अभियान ASP, खोरीमहुआ SDPO, भेलवाघाटी थाना प्रभारी और गुनियाथर ओपी प्रभारी शामिल थे.
टीम द्वारा झारखंड और बिहार के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप बिहार के बटिया थाना क्षेत्र के बुढ़ियालापर निवासी अनवर अंसारी और बुद्धन मुर्मू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से धमकी देने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं.
प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी बिहार के सिद्धु कोड़ा के दस्ते के सदस्य थे और इनके खिलाफ पहले भी चरकापत्थर थाना में मामला दर्ज है. इसके अलावा, दोनों के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत भी FIR दर्ज की गई है. इस सफलता पर पुलिस कप्तान ने छापेमारी टीम की सराहना की और यह भी बताया कि नक्सलवाद के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा.
Also Read : मछली व्यापारी की ह’त्या, पुलिस जांच में जुटी
Also Read : PM मोदी ने Z-मोड़ टनल का किया उद्घाटन, जानें क्यों खास है यह टनल
Also Read : राजधानी रांची में सजा मकर संक्रांति का बाजार, जानें सामानों के रेट
Also Read : CM नीतीश प्रगति यात्रा के तहत पहुंचे समस्तीपुर, क्या किया… जानिये
Also Read : PK के अनशन खत्म करने के लिए राज्यपाल की पहल…कहा कि