Bokaro (Manoj Sharma) : हजारीबाग में जिला DC कार्यालय के कोषागार में कार्यरत 35 वर्षीय पिंटू नायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर में हुई. दो अपराधियों ने छत के रास्ते घर में घुसकर पिंटू नायक के सीने में दो गोली मारीं. घटना रात करीब 11 बजे हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के अनुसार, पिंटू नायक शनिवार की देर शाम को हजारीबाग से अपने गांव मधुकरपुर लौटे थे. रात करीब 11 बजे दो अपराधी बाइक से आए और छत के रास्ते घर में घुस गए. उन्होंने पिंटू नायक के सीने में दो गोली मारीं. घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
पिंटू नायक के परिजनों ने बताया कि वह जिला कोषागार में कार्यरत थे और उनकी हत्या के पीछे कुछ बड़ी साजिश हो सकती है. उन्होंने पुलिस से मामले की गहराई से जांच करने की मांग की है.
Also Read : महाकुंभ की शुरुआत, PM Modi ने दी शुभकामनाएं
Also Read : तापमान में वृद्धि, कोहरा और आंशिक बादल बनने की संभावना
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 13 January 2025 : मेष से मीन तक जानें आज का राशिफल
Also Read : बिहार खेल विश्वविद्यालय को मिली UGC से मान्यता, खेल-शिक्षा में नई उम्मीद
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला : महिला अगर अपनी मर्जी से अलग हो, तब भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार
Also Read : लापता प्रभारी प्रधानाध्यापक का श’व मिलने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम