Ranchi : पूरे झारखंड में युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने की तैयारी थी. इस ट्रेनिंग के लिए रांची व लातेहार जिले को चिन्हित किया गया था. युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग देने के लिए हथियार भी जुटा लिए गए थे. ऐसे ही ट्रेनिंग समेत कई चौंकाने वाले खुलासे संदिग्ध आतंकी शाहबाज से ATS की पूछताछ में हुए हैं.
दरअसल, आतंकी संगठन Al Qaeda इंडियन सब कॉन्टिनेंट (AQIS) के झारखंड में अपना मॉड्यूल तैयार करने का षड्यंत्र रचे थे. ट्रेनिंग के लिए पूरे प्रदेश के युवाओं को पहले संगठन में जोड़ना था. झारखंड में ही ट्रेनिंग देने की साजिश रची गई. फिर संदिग्धों ने ट्रेनिंग कैंप के लिए राजधानी रांची जिले के चान्हो व लातेहार के चंदवा बॉर्डर पर नकटा पहाड़ के घने जंगल को चुना था. शुक्र रहा कि शाहबाज अंसारी धरा गया और Al Qaeda के संदिग्ध अपने मंसूबों में सफल होने से नाकाम रह गए. शाहबाज ने ATS की जांच और पूछताछ में कई चौंकाने वाले राज उगले हैं.
ATS ने बढ़ाया जांच का दायरा
वहीं, अब झारखंड ATS भी इस पूरे मामले में गहराई से छानबीन तेज कर दी है. ATS अब नकटा पहाड़ के घने जंगलों में छानबीन करने जाएगी. टीम पता लगाना चाह रही है कि कैंप खोलने में और कौन- कौन संदिग्ध लोग शामिल थे.
नोटिस देकर अन्य 15 लोगों से भी हुई पूछताद
इनपुट मिलने के बाद ATS की ओर से रांची समेत राज्यभर के 15 लोगों को नोटिस देकर कार्यालय बुलाया गया और पूछताछ की गई. सभी ने जो खुलासे किए वे चौंकाने वाले हैं. पता चला कि एक्यूआईएस में जुड़ने वाले युवाओं को जंगल में ले जाकर हथियार चलाने समेत अन्य तरह की ट्रेनिंग दी जानी थी. इसके लिए हथियार भी जुटाए जा रहे थे.
कटकी से मिल चुके हैं कई संदिग्ध
Al Qaeda का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान कटकी 2015 में गिरफ्तार हुआ था. तब जांच में सामने आया था कि उसने जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला व रांची के कई युवाओं को आतंक का प्रशिक्षण दिया था. इस पूरे प्रकरण में जिन्हें गिरफ्तार किया गया है, उनमें कई की पूर्व में कटकी से मुलाकात हो चुकी थी. चान्हो में प्रशिक्षण केंद्र के लिए जो जमीन देखी जा रही थी, वह पूर्व में भी कटकी की गतिविधियों से चर्चा में आ चुका है. कटकी पर रांची के चान्हो, लोहरदगा और गुमला में पूर्व में सभा करने व युवाओं में देशद्रोह की आग भड़काने की कोशिश करने का भी आरोप लगा था.
अब तक कितनी गिरफ्तारियां हुईं
डॉ इश्तियाक अहमद (रांची), फैजान अहमद (हजारीबाग), मो मोदब्बीर (चान्हो, रांची), मो रिजवान (चान्हो), मुफ्ती रहमतुल्लाह मजहिरी (चान्हो), मतिउर रहमान (चान्हो), इलताफ अंसारी (लोहरदगा), एनामुल अंसारी (चान्हो), शाहबाज (चान्हो) की गिरफ्तारी हो चुकी है.
अगस्त 2024 में ATS की छापेमारी आई काम
अगस्त 2024 में ATS ने लोहरदगा में कुडू के हॅजला कौवाखाप गांव में छापेमारी की थी. ATS यहां अल्ताफ उर्फ इल्ताफ की तलाश में गई थी. लेकिन वह घर में नहीं मिला. छापेमारी में उसके घर से दो हथियार और कई आपत्तिजनक दस्तावेज मिले थे. इस दौरान शाहबाज के घर पर भी छापेमारी की गई थी, लेकिन वह फरार था.
Also Read: राजधानी एक्सप्रेस का बदला समय, जानें आज कितने बजे रांची से खुलेगी ट्रेन
Also Read: पहाड़ी मंदिर के दान पात्रों में मिले इतने लाख, विदेशी मुद्रा भी
Also Read: ट्रैफिक SP ने जारी किया नंबर, मिसबिहेव करने वाले पुलिसकर्मी की करें कंप्लेन
Also Read: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉडी बरामद
Also Read: जानें कौन हैं देवजीत सैकिया, जो BCCI के बने नए सचिव
Also Read: ‘₹100-1000.. अपनी इच्छा से दें चंदा’, चुनाव लड़ने के लिए CM आतिशी ने जनता से मांगी मदद
Also Read: कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आ’ग, लाखों का नुकसान
Also Read: बस कंडक्टर को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच जाम, आगजनी