Bihar : बिहार में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ सकता है महंगा. राज्य के परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. अब AI की मदद से हेलमेट न पहनने और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की पहचान की जाएगी. इसके लिए राज्य के 26 जिलों के 72 प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी मदद से ऑटोमेटिक चालान काटे जाएंगे. यह व्यवस्था 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी.
सख्ती से लागू होंगे यातायात नियम
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से यह पहल की जा रही है. स्मार्ट सिटी वाले चार जिलों में यह व्यवस्था पहले से लागू है और अब व्यापक कार्यक्रम के तहत 9 अन्य जिलों में भी CCTV कैमरे लगाए जाएंगे.
कैबिनेट से मिली मंजूरी
परिवहन विभाग की मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि CM की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में 26 जिलों में CCTV लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी.
ऑटोमेटिक कटेगा चालान
CCTV कैमरे एएनपीआर (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) तकनीक से लैस होंगे, जो वाहन की नंबर प्लेट को अपने आप स्कैन कर लेंगे. किसी भी तरह के ट्रैफिक नियम के उल्लंघन की स्थिति में सिस्टम अपने आप चालान तैयार कर संबंधित वाहन मालिक के पते पर भेज देगा. कैमरे लगाने का काम मार्च 2025 तक पूरा किया जाएगा और 1 अप्रैल से ऑटोमेटिक चालान काटने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इन 26 जिलों में लागू होगा यह नया सिस्टम
मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सिवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया, और मोतिहारी जैसे जिलों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. इस नई व्यवस्था के लागू होने से पहले आम जनता को इसके बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.
इस पहल से बिहार में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है और लोग यातायात नियमों का पालन करने के प्रति अधिक जागरूक होंगे.
Also Read : बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर, एक युवक की मौ’त