West Champaran : पश्चिम चंपारण में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में 25 वर्षीय महेश चौधरी की मौत हो गई. यह हादसा धनहा व बासी मुख्य पथ के डीही चौक के समीप हुआ, जब तेज रफ्तार से आ रही बालू लदी ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई.
जानकारी के अनुसार, महेश चौधरी अपने 18 वर्षीय चचेरे भाई दीपू चौधरी के साथ रात साढ़े सात बजे नैनहां रेता से खेतों में गेहूं का पटवन करके बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. डीही चौक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महेश की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दीपू चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतक महेश चौधरी की पहचान दौनहा नवका टोला गांव के निवासी राजेंद्र चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. हादसे के बाद, पुलिस को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने पुलिस टीम को मौके पर भेजा. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जप्त कर लिया है.
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
Also Read : कबाड़ी की दुकान में लगी भीषण आ’ग, लाखों का नुकसान
Also Read : विकास के दावों का असली मंजर, मरीज को 3 KM बांस से टांग कर पहुंचाया अस्पताल
Also Read : नवजात का श’व खा गए कुत्ते! अस्पताल में भारी बवाल
Also Read : इन दो शहरों की दूरी होगी कम, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Also Read : मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉडी बरामद
Also Read : ट्रैफिक SP ने जारी किया नंबर, मिसबिहेव करने वाले पुलिसकर्मी की करें कंप्लेन