Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम ने नक्सली विरोधी अभियान के दौरान मद्देड़ थाना क्षेत्र के एक जंगल में हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया है. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से तीन नक्सलियों के शव बरामद किए गए, जिनकी पहचान की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ वाले स्थल से नक्सली हथियार, विस्फोटक और ऑटोमेटिक हथियार समेत अन्य सामग्री बरामद की गई है. इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं, इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड, स्पेशल टास्क फोर्स और जिला बल के जवान शामिल थे.
#UPDATE | The bodies of 3 Naxalites have been recovered. Naxalite material including weapons, explosives and automatic weapons have been recovered from the encounter site. The Naxalites are being identified. Search operation is ongoing: Bijapur Police https://t.co/rzQE8zuJ6w
— ANI (@ANI) January 12, 2025
सोमवार को नक्सलियों ने किया था बड़ा हमला
बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर बड़ा हमला किया था. नक्सलियों ने लगभग 70 किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों की एक गाड़ी को उड़ा दिया था, जिसमें आठ सुरक्षाकर्मी और उनके वाहन चालक की मौत हो गई थी. पुलिस का मानना है कि यह शक्तिशाली बारूदी सुरंग सुरक्षाकर्मियों के नियमित रूट पर बहुत पहले प्लांट की गई थी.
7 जनवरी को नक्सली साजिश को किया था नाकाम
वहीं, इसके अगले ही दिन 7 जनवरी को सुकमा जिले में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के एक और हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था. नक्सलियों ने कोंटा गोलापल्ली रोड पर 10 किलो का आईईडी विस्फोटक प्लांट किया था, जिसे सुरक्षाबलों ने समय रहते निष्क्रिय कर दिया था.
Also Read: नवजात का श’व खा गए कुत्ते! अस्पताल में भारी बवाल
Also Read: बस कंडक्टर को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच जाम, आगजनी
Also Read: बैंक स्कैम में ED ने पांच को दबोचा, पूर्व मंत्री का भतीजा भी रडार पर