Jammui : बिहार के जमुई से हैरान करने वाली एक खबर है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसका नतीजा हुआ कि एक नवजात का शव कुत्ते खा गए. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया. उच्चाधिकारियों को भी शिकायत की गई है. घटना 11 जनवरी की है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कैंडीह निवासी लकी देवी अपने परिवार की महिला को लेकर प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची थी. यहां प्रसव के दौरान ही नवजात की मौत हो गई. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात जीएनएम तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चे के शव को कार्टून में पैक करके प्रसव कक्ष के सामने स्थित शौचालय गेट पर रखवा दिया. इसके बाद शव पूरी रात यहीं लावारिश हालत में पड़ा रहा. सुबह जब लकी देवी शौच के लिए जा रहीं थी तो उन्हें गेट पर रखे कार्टून में कुत्तों को मुंह मारते देखा. ध्यान देकर देखने पर पता चला कि कार्टून में किसी नवजात का शव है.
75 फीसदी शव खा गए कुत्ते
इसके बाद उन्होंने कुत्तों को भगाया और शोर मचाया तो अस्पताल के कर्मचारी पहुंच गए. कार्टून में से शव निकाला गया तो पता चला कि कुत्ते शव का करीब 75 परसेंट हिस्सा खा गए है. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. बल्कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर और कर्मचारियों ने परिजनों को किसी तरह शांत करवाकर घर भेज दिया.
क्या कहते हैं परिजन
इस संबंध में परिजनों ने बताया कि प्रसूता की ही हालत खराब थी, इसलिए वे लोग उसे लेकर दूसरे अस्पताल चले गए. जहां उसका इलाज कराया जा रहा है. इधर, घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है. अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों और उनके अभिभावकों ने अस्पताल में तैनात स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी शिकायत दी गई है.
बोले डीएस-दोषी पर होगी कड़ी कार्रवाई
इस बाबत जमुई सदर डीएस डॉक्टर नौशाद अहमद से बात की गई तो उन्होंने इसकी जानकारी नहीं होने की बात कही. उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से ही यह जानकारी मिली है. घटना की जांच की जाएगी और जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कारवाई करेंगे. बहरहाल इस कृत्य से अस्पताल प्रशासन की असंवेदनशीलता प्रकट होती है. मामले में क्या कारवाई की जाती है यह देखना दिलचस्प होगा.
Also Read: बस कंडक्टर को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच जाम, आगजनी
Also Read: अब अयोध्या, पटना समेत 18 शहरों में जल मेट्रो चलाने की तैयारी
Also Read: बैंक स्कैम में ED ने पांच को दबोचा, पूर्व मंत्री का भतीजा भी रडार पर