Gumla : गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली एक तस्वीर सामने आई है. यहां के ग्रामीणों ने एक महिला को प्रसव पीड़ा के दौरान बांस से टांग कर 3 KM दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया, ताकि वह अस्पताल जा सके. यह तस्वीर गुमला जिला के बेंदवा कोना गांव की है. इस गांव में सरकारी व्यवस्थाओं के नाम पर न तो सड़क की सुविधा है और न तो पानी की.
गांव के राजकुमार सिंह की पत्नी प्रियंका सिंह को प्रसव पीड़ा शुरू होने लगा, जिसके बाद महिला को गांव की अन्य महिलाओं ने बांस से एक अस्थायी बिठाने का तरीका अपनाया. फिर, लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए, पगडंडी से मुख्य सड़क तक पहुंचने के बाद एंबुलेंस बुलाकर प्रियंका को अस्पताल भेजा गया.
गांव के मुखिया बसु सोरेंग ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद कुछ नहीं बदलता. उन्होंने कहा कि बेंदवा कोना गांव में न तो सड़क है, न बिजली की व्यवस्था है और न ही पीने के पानी का कोई समुचित प्रबंध है. यहां के लोग कुआं के पानी का इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. जब भी कोई बीमार पड़ता है, तो उसे कंधे पर ढोकर मुख्य सड़क तक लाया जाता है.
यह घटना सरकार और प्रशासन की विकास की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर गंभीर सवाल उठाती है, और यह फिर से साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव आज भी एक बड़ी समस्या बना हुआ है.
Also Read : बस कंडक्टर को पीट-पीटकर मार डाला, लोगों का फूटा गुस्सा, एनएच जाम, आगजनी
Also Read : बैंक स्कैम में ED ने पांच को दबोचा, पूर्व मंत्री का भतीया भी रडार पर
Also Read : अब अयोध्या, पटना समेत 18 शहरों में जल मेट्रो चलाने की तैयारी