Johar Live Desk : कोच्चि जल मेट्रो की सफलता के बाद अब देश भर में 18 स्थानों पर यह सुविधा मुहैया कराने की तैयारी है. पर्यावरण अनुकूल इस नए जल परिवहन मॉडल को दोहराने की प्लानिंग चल रही है. KMRL कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड की ओर से यह जानकारी दी गई. जल मेट्रो का संचालन और रख रखाव करने वाली KMRL ने इसे लेकर शनिवार को एक बयान जारी किया है. इस बयान में कहा गया है कि बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने उसे विभिन्न क्षेत्रों में इसी प्रकार का जल मेट्रो सिस्टम की क्षमता का आकलन करने का काम सौंपा है.
बयान में कहा गया, ‘हाल ही में अपने निदेशक मंडल से परामर्शदात्री शाखा बनाने की मंजूरी भी मिली है. इसके बाद KMRL ने प्रारंभिक कार्य के लिए एक आंतरिक समिति गठित की है. जरूरत पड़ने पर इस कार्य के लिए बाहरी विशेषज्ञों को भी शामिल किया जाएगा. ‘ उन्होंने कहा कि यह नई पहल KMRL केरल के नवाचार और विशेषज्ञता के लिए गौरव की बात है. KMRL की विज्ञप्ति में उन शहरों के बारे में भी बताया गया जहां जल मेट्रो चलाए जाने की तैयारी है. इनमें अहमदाबाद, सूरत, मंगलुरु, अयोध्या, धुबरी, गोवा, कोल्लम, कोलकाता, पटना, प्रयागराज, श्रीनगर, वाराणसी, मुंबई, कोच्चि और वसई शामिल हैं.
जल मेट्रो रेल सिस्टम आधुनिक सुविधाओं से लैस :
KMRL की ओर से जारी बयान के अनुसार इस जल मेट्रो रेल सिस्टम को आधुनिक सुविधाओं और पर्यावरण के हिसाब से तैयार किया गया है. इसका डिजाइन टिकाऊ है. इस तरह कोच्चि जल मेट्रो ने शहरी जल परिवहन के लिए एक नया मानक स्थापित किया है. फिलहाल नदियों, झीलों और तटीय क्षेत्रों में जल मेट्रो सेवा स्थापित करने की संभावना पर चर्चा जारी है. संभावित जगहों में गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी, जम्मू कश्मीर में डल झील व अंडमान और लक्षद्वीप में द्वीपों को जोड़ा जाएगा. इसे लेकर अलग-अलग स्तर पर स्टडी की जा रही है और संभावित मार्गों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
Also Read : आने वाले कुछ दिनों तक दिख सकता है मौसम का बदलता मिज़ाज
Also Read : BPSC री-एग्जाम की मांग, आज बंद रहेगा बिहार
Also Read : ISRO का नया कीर्तिमान, SpaDex मिशन को दिया सफलतापूर्वक अंजाम
Also Read : हॉकी के रोमांच के लिए रांची तैयार, महिला HIL का आज आगाज
Also Read : Rashifal, 12 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल