Pakur (मिठू यादव) : मनीष कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की अहम बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में उपायुक्त (DC) ने कारा सुरक्षा, कैदियों के लिए मूलभूत सुविधाएं, स्वास्थ्य सेवाएं, सीसीटीवी कैमरा सुरक्षा और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई.
इस अवसर पर DC ने जेल में कैदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी, साफ-सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. साथ ही DC ने यह भी निर्देश दिए कि जेल में CCTV हमेशा सक्रिय रखा जाए.
प्रभारी कारापाल दिलीप कुमार ने बताया कि कारा के अन्य गतिविधियों के लिए अतिरिक्त भवन निर्माण हेतु भूमि की कमी है, जिसके चलते नए कारा भवन के निर्माण का प्रस्ताव दिया गया है. इसके लिए 30 एकड़ भूमि का चिह्नितकरण और अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश उपायुक्त ने दिए हैं.
DC ने इसके साथ ही प्रभारी कारापाल को कारा में कार्डबोर्ड, पेपर थैला, फ्लाईलीफ आदि के लिए कैदियों को प्रशिक्षण देने की भी सलाह दी. बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभूवन कुमार सिंह, जेलर दिलीप कुमार, एपीआरओ पवन कुमार और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
Also Read : BREAKING : संतोष सिंह का हत्यारा राहुल तुरी पुलिस मुठभेड़ में ढे़र
Also Read : हादसे में मासूम बच्ची की गई जान, पिता बेहोश
Also Read : मानव तस्करी के बाद अफीम का बड़ा बाजार बनता जा रहा झारखंड : बैजनाथ कुमार
Also Read : निर्माणाधीन बिल्डिंग का लिंटर गिरा, कई मजदूर दबे
Also Read : बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर 75 वर्षीय वृद्ध की गई जान
Also Read : भाजपा विधायक रागिनी सिंह के दफ्तर पर हमला
Also Read : सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को DC मंजूनाथ भजन्त्री ने किया रवाना